scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

SBI की चेतावनी, अपने बैंक अकाउंट से कभी न करें ये काम

SBI की चेतावनी, अपने बैंक अकाउंट से कभी न करें ये काम
  • 1/10
वित्तीय लेन-देन करना अब काफी ज्यादा आसान हो गया है. आप महज एक मिनट में अपने किसी भी दोस्त या रिश्तेदार को पैसे भेज सकते हैं. लेकिन जिस तेजी से लेन-देन की प्रक्र‍िया बदल रही है, उसी तेजी से इससे जुड़े फ्रॉड भी बढ़ रहे हैं.
SBI की चेतावनी, अपने बैंक अकाउंट से कभी न करें ये काम
  • 2/10
देश के सबसे बड़े बैंक ने इन्हीं फ्रॉड को देखते हुए ऐसे फ्रॉड से बचने की हिदायत दी है. एसबीआई ने एक ऐसी चीज के बारे में बताया है, जो आपको अपने खाते से कभी नहीं करनी चाहिए. अगर आप करते हैं, तो उसका नुकसान आपको झेलना पड़ सकता है. आगे जानिए क्या.
SBI की चेतावनी, अपने बैंक अकाउंट से कभी न करें ये काम
  • 3/10
भारतीय स्टेट बैंक ने एक ट्वीट कर अपने सभी ग्राहकों को हिदायत दी है कि वह किसी भी अनजान व्यक्त‍ि को अपना खाता नंबर देकर उसमें पैसे न मंगवाएं. अगर आप ऐसा करते हैं, तो अपने लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं.
Advertisement
SBI की चेतावनी, अपने बैंक अकाउंट से कभी न करें ये काम
  • 4/10
एसबीआई  ने कहा है कि जब भी आप किसी अनजाने व्यक्ति को अपना खाता नंबर इसलिए देते हैं, ताकि वह कुछ पैसे उसमें मंगा सके या भेज सके, तो यह आपके लिए खतरे की घंटी हो सकता है.
SBI की चेतावनी, अपने बैंक अकाउंट से कभी न करें ये काम
  • 5/10
अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपके  खाते के जरिये तीन बड़े अपराध हो सकते हैं. जिसका नुकसान आपको ही होना है.
SBI की चेतावनी, अपने बैंक अकाउंट से कभी न करें ये काम
  • 6/10
मनी लॉन्ड्रिंग:
अगर आप किसी अनजाने को अपने खाते में पैसे लेने देने की इजाजत देते हैं, तो आप  किसी को मनी लॉन्ड्र‍िंग करने में अनजाने ही मदद कर रहे हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है, तो आपको कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.
SBI की चेतावनी, अपने बैंक अकाउंट से कभी न करें ये काम
  • 7/10
धोखाधड़ी:
धोखाधड़ी करने वाले खुद को कानूनी पचड़े से बचाने के लिए दूसरों के खाते में पैसे मंगाते हैं. इससे उनकी कोश‍िश धोखाधड़ी करने के बाद भी खुद को सुरक्ष‍ित रखना होता है.
SBI की चेतावनी, अपने बैंक अकाउंट से कभी न करें ये काम
  • 8/10
वे खुद तो बच जाएंगे, लेकिन आप धोखाधड़ी के मामले में अनजाने ही फंस सकते हैं. इसलिए हमेशा ख्याल रख‍िये कि किसी भी अनजाने व्यक्ति से अपने खाते में बिना जांच-पड़ताल किए पैसे न लें.
SBI की चेतावनी, अपने बैंक अकाउंट से कभी न करें ये काम
  • 9/10
आतंकवाद को बढ़ावा:
अनजानों के कहने पर अपने खाते में पैसे मंगाकर आप आतंकवाद को होने वाली फंडिंग का एक जरिया बन सकते हैं. इससे आपका नुकसान तो होगा ही होगा, लेक‍िन यह इंसानियत के खतरे को भी बढ़ावा देने वाला कदम हो  जाएगा.
Advertisement
SBI की चेतावनी, अपने बैंक अकाउंट से कभी न करें ये काम
  • 10/10
इसलिए हमेशा कोश‍िश कीजिए कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना खाता नंबर न दें. कभी भी कोई ऐसा लेन-देन आपके खाते से होता है, जिसकी जानकारी आपको नहीं है, तो इसकी सूचना तुरंत बैंक को दें ताकि आप पर किसी भी तरह की आफत न आए. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)
Advertisement
Advertisement