जिस रफ्तार से इंटरनेट लोगों के घर-घर पहुंचा है, उसी गति से इससे जुड़े फ्रॉड भी बढ़ने लगे हैं. इसको देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने एक जागरूकता अभियान चलाया है. इसमें वह आम लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड और बैंकिंग से जुड़े सभी लेन-देन को लेकर जागरूक करता है.
इसी दिशा में बुधवार को केंद्रीय बैंक ने एक बयान जारी किया है. इसमें उसने अपने नाम पर आने वाले कुछ ईमेल से बचने की सलाह दी है. आरबीआई के नाम से आने वाले ये ईमेल आपके बैंक अकाउंट में जमा गाढ़ी कमाई साफ कर सकते हैं.
आते हैं ऐसे ईमेल:
भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि उसके नाम पर लोगों को कुछ फर्जी ईमेल भेजे जाते हैं. इन ईमेल में कहा जाता है कि आप इनाम जीत चुके हैं. फिर लाखों रुपये का इनाम हासिल करने के लिए प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज के तौर पर पैसे मंगाए जाते हैं.
जानकारी न होने के अभाव में कुछ लोग बिना सोचे-समझे इनामी राशि हासिल करने के लिए पैसे भेज देते हैं. जब तक उनको धोखाधड़ी का पता चलता है, तब तक उनका हजारों रुपये का नुकसान हो जाता है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने साफ किया है कि उसकी तरफ से ऐसे ईमेल और मैसेज कभी भी किसी को नहीं भेजे जाते हैं. आरबीआई ने कहा है कि उसकी तरफ से लॉटरी जीतने अथवा विदेशों से पैसा आने जैसी कोई जानकारी ईमेल और एसमएस के जरिये नहीं भेजी जाती है.
कैसे पहचानें:
केंद्रीय बैंक ने कहा, ''रिजर्व बैंक के नाम पर फर्जी ईमेल भेजने वाले 'आरबीआई' और 'रिजर्व बैंक' जैसे नामों का इस्तेमाल करते हैं. जिससे लोग इन पर ज्यादा ध्यान नहीं देते.'' लेकिन अगर आपको ऐसे धोखाधड़ी के मामलों से बचना है तो यह जरूर पता करें कि ईमेल किस एड्रेस से आया है.
कुछ भी संदिग्ध लगने पर अपनी तरफ से उस ईमेल पर किसी भी तरह की जानकारी साझा न करें. आरबीआई ने कहा है कि ऐसे ईमेल और एसएमएस का कोई जवाब न दें. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)