अमेरिकी फूड और बेवरेजेस कंपनी पेप्सिको की सीईओ इंदिरा नूई अपना पद छोड़ने जा रही हैं. वह 3 अक्टूबर को इस पद से हट जाएंगी. उन्होंने 12 साल तक कंपनी के सीईओ का पद संभाला है.
2/6
वह कंपनी के साथ 24 साल तक जुड़ी रहीं. इंदिरा नूई ने अपने जीवन में सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया है. उन्होंने 2015 में हुए 'वुमन इन लीडरशिप' प्रोग्राम में इस बात का जिक्र किया था.
3/6
इस दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह उनकी मां उन्हें हर रोज एक अनोखा टास्क देती थीं. इस टास्क को उन्हें रात के खाने से पहले पूरा करना पड़ता था. नूई कहती हैं कि इसी टास्क ने उन्हें जीवन में सफल बनाया है.
Advertisement
4/6
बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस समिट में उन्होंने बताया, '' मेरी मां मुझसे ओर मेरी बहन से रोज एक ऐसा काम करवाती थीं, जिससे मुझे जीवन में कुछ भी कर सकने की प्रेरणा मिली.''
5/6
उन्होंने बताया, '' मां हर रात डिनर से पहले मुझे और मेरी बहन को एक स्पीच लिखने के लिए कहती थीं. इस स्पीच का विषय भी वह देतीं. विषय होता- 'अगर तुम देश के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति होती तो क्या करतीं?'' नूई ने बताया कि हमें हर दिन एक नया लीडर बनना होता था और बताना होता था कि हम वो लीडर बनकर क्या करते.
6/6
नूई ने इस इंटरव्यू में बताया कि वह भाषण सुनतीं और उसके बाद मार्क देतीं. नूई ने कहा, ''मेरी मां वैसे तो कभी स्कूल नहीं गईं.लेकिन उन्होंने इस अभ्यास के जरिये हमें मजबूत बनाया और सिखाया कि हम जीवन में जो चाहें, वह बन सकते हैं.''