scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

पेट्रोल-डीजल पर ऐसे बचाएं पैसे, खुद सरकार ने दी जानकारी

पेट्रोल-डीजल पर ऐसे बचाएं पैसे, खुद सरकार ने दी जानकारी
  • 1/12
पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर फिलहाल लगाम लगती नजर नहीं आ रही है. कच्चे तेल की कीमतो में लगातार हो रही बढ़ोतरी की वजह से घरेलू स्तर पर पेट्रोल 82 रुपये के पार पहुंच चुका है. डीजल भी अपने रिकॉर्ड स्तर पर है.
पेट्रोल-डीजल पर ऐसे बचाएं पैसे, खुद सरकार ने दी जानकारी
  • 2/12
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर आप तो नियंत्रण नहीं पा सकते हैं. हालांकि इसकी बढ़ती कीमतों से खुद को राहत दिलाने के लिए कुछ कदम जरूर उठा सकते हैं. खुद सरकार ने कुछ ऐसे टिप्स दिए हैं, जिससे आप पेट्रोल-डीजल का कम दोहन करेंगे और इन पर होने वाले खर्च में काफी कटौती कर पाएंगे.
पेट्रोल-डीजल पर ऐसे बचाएं पैसे, खुद सरकार ने दी जानकारी
  • 3/12
पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन (PCRA) ने आम आदमी की खातिर कुछ ऐसे टिप्स दिए हैं, जिससे आप पेट्रोल-डीजल पर काफी पैसे बचा सकते हैं. आगे जानें इनके बारे में.
Advertisement
पेट्रोल-डीजल पर ऐसे बचाएं पैसे, खुद सरकार ने दी जानकारी
  • 4/12
45 से 55 किमी के बीच चलाएं गाड़ी: 
पीसीआरए के मुताबिक अगर आप 45 से 55 किलोमीटर की गति से गाड़ी चलाएंगे, तो इससे आपकी गाड़ी को 40 फीसदी ज्यादा माइलेज मिलेगा. इससे गाड़ी कम ईंधन खर्च करेगी.
पेट्रोल-डीजल पर ऐसे बचाएं पैसे, खुद सरकार ने दी जानकारी
  • 5/12
इंजन को स्वस्थ रखें:
पीसीआरए के मुताबिक अगर आप का इंजन स्वस्थ रहता है, तो 6 फीसदी तक इंधन बचा सकेंगे. अगर आपके इंजन से बड़ी मात्रा में काला धुआं निकल रहा है, ढंग से काम नहीं कर रहा या फिर ज्यादा तेल खा रहा है, तो इसे तुरंत चेक करवाएं.
पेट्रोल-डीजल पर ऐसे बचाएं पैसे, खुद सरकार ने दी जानकारी
  • 6/12
सही गियर में गाड़ी चलाएं:
एसोसिएशन के मुताबिक जब आप गलत गियर में अपनी गाड़ी  चलाते हैं, तो आप 20 फीसदी तक ईंधन बरबाद कर रहे होते हैं. इसलिए मैन्युफैक्चरर्स के सुझावों को ध्यान में रखते हुए और सड़क की जरूरत के हिसाब से सही गियर में गाड़ी चलाएं.
पेट्रोल-डीजल पर ऐसे बचाएं पैसे, खुद सरकार ने दी जानकारी
  • 7/12
क्लच से अपना पैर हटा कर रखें:
क्लच का इस्तेमाल तब ही करें, जब आप गियर बदलें. क्लच का बेजा इस्तेमाल ऊर्जा का दोहन करता है और इससे क्लच लिनिंग को भी नुकसान पहुंचता है.
पेट्रोल-डीजल पर ऐसे बचाएं पैसे, खुद सरकार ने दी जानकारी
  • 8/12
एयर फिल्टर को साफ रखें:
एयर फिल्टर को समय-समय पर साफ करते रहें क्योंकि यह धूल को आपके इंजन तक पहुंचने से बचाता है. इंजन पर धूल लगने से इंधन का दोहन काफी ज्यादा बढ़ जाता है.
पेट्रोल-डीजल पर ऐसे बचाएं पैसे, खुद सरकार ने दी जानकारी
  • 9/12
टायर प्रेशर पर भी रखें नजर:
शोध के मुताबिक टायर प्रेशर में 25 फीसदी की कमी से ईंधन की खपत 5 से 10 फीसदी बढ़ जाती है. इसकी वजह से टायर की लाइफ साइकिल पर भी 25 फीसदी असर पड़ता है.
Advertisement
पेट्रोल-डीजल पर ऐसे बचाएं पैसे, खुद सरकार ने दी जानकारी
  • 10/12
बेहतर तेल इस्तेमाल करें:
अपनी कार में किसी भी तेल का इस्तेमाल करने की बजाय उस ग्रेड के तेल को चुनें, जो मैन्युफैक्चरर ने सुझाया है. इसके अलावा समय-समय पर कार की जांच भी करवाते रहें.
पेट्रोल-डीजल पर ऐसे बचाएं पैसे, खुद सरकार ने दी जानकारी
  • 11/12
कार पर भार घटाएं:
अगर आप अपनी कार पर से 50 फीसदी भार कम करते हैं, तो इससे आप 2 फीसदी ईंधन की बचत कर सकते हैं.
पेट्रोल-डीजल पर ऐसे बचाएं पैसे, खुद सरकार ने दी जानकारी
  • 12/12
अपनी ट्रिप प्लान करें:
अपनी हर ट्रिप को प्लान करें. इस दौरान यह देखें कि क्या आप अपनी एक से ज्यादा ट्रिप को एक ही साथ जोड़ सकते हैं. इससे आप एक ही ड्राइव में दोनों काम निपटा सकते हैं और ईंधन बचा सकते हैं. ( फोटो : PCRA और Reuters ).
Advertisement
Advertisement