आप ऑनलाइन आधार की जानकारी अपडेट करना चाहते हैं या फिर आधार डाउनलोड करना चाहते हैं, तो यह काम अब काफी आसान हो गया है.
पहले ऑनलाइन आधार अपडेट करने के लिए आपके मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड अथवा ओटीपी आता था, लेकिन अब आपको इससे छुटकारा मिल गया है.
यूआईडीएआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अब आपको इन कामों के लिए ओटीपी की जगह टीओटीपी दिया जाएगा.
कई बार नेटवर्क कमजोर होने से और मोबाइल से जुड़ी अन्य दिक्कतों की वजह से ओटीपी जनरेट करने में कई दिक्कतें आती थीं. इसकी वजह से लोग अपना आधार अपडेट नहीं कर पाते थे. इसी को देखते हुए यूआईडीएआई ने टीओटीपी लाया है.
टाइम बेस्ड वन टाइम पासवर्ड (टीओटीपी) एक पासकोड होता है. यह महज कुछ सेकंडों के लिए जनरेट किया जाता है. इससे आप आधार से जुड़ी जानकारी को आसानी से अपडेट कर सकते हैं. नेटवर्क की कमजोरी इसके आड़े नहीं आती.
यूआईडीआई के मुताबिक टीओटीपी का यूज करने के लिए आपके मोबाइल में एमआधार ऐप का होना जरूरी है. यहां आपको खुद को रजिस्टर करना होगा. इसके बाद आपको टीओटीपी पेज व्यू पर जाना होगा. यहां आपको टीओटीपी मिलेगा, जो 30 सेकंड वैलिड रहेगा.
टीओटीपी ओटीपी के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक होता है. इसे मोबाइल व कंप्यूटर पर जनरेट किया जाता है.