scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

LPG गैस कनेक्शन को आधार से लिंक करना है जरूरी, ऐसे करें

LPG गैस कनेक्शन को आधार से लिंक करना है जरूरी, ऐसे करें
  • 1/9
बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने की खबरों के बीच ये मत भूल जाइए कि आपको अपना LPG गैस कनेक्शन भी आधार कार्ड से लिंक करना है.
LPG गैस कनेक्शन को आधार से लिंक करना है जरूरी, ऐसे करें
  • 2/9
अगर आप गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्स‍िडी का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको  LPG गैस कनेक्शन आधार से लिंक करना अनिवार्य है. अभी तक ये काम नहीं निपटाया है, तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे अपने कनेक्शन को आसानी से आधार से लिंक कर सकते हैं.
LPG गैस कनेक्शन को आधार से लिंक करना है जरूरी, ऐसे करें
  • 3/9
डिस्ट्रीब्यूटर :
आधार कार्ड ल‍िंक करने और सब्स‍िडी का लाभ हासिल करने के ल‍िए आप एचपी गैस, इंडेन और अन्य प्रोवाइडर की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. इस फॉर्म  को भरने के बाद इसे आप अपने LPG डिस्ट्रीब्यूटर के पास जमा कर सकते हैं.
Advertisement
LPG गैस कनेक्शन को आधार से लिंक करना है जरूरी, ऐसे करें
  • 4/9
कॉल सेंटर :
आप LPG कनेक्शन को कॉल सेंटर के जरिये भी आधार से लिंक करवा सकते हैं. इसके ल‍िए आप जिस कंपनी का कनेक्शन लेते हैं, उसके कॉल सेंटर में फोन करना होगा. फोन पर ऑपरेटर आपको दिशा-निर्देश देगा और इस तरह आसानी से आधार को अपने LPG कनेक्शन से लिंक कर पाएंगे.
LPG गैस कनेक्शन को आधार से लिंक करना है जरूरी, ऐसे करें
  • 5/9
पोस्ट के जरिये :
अगर आप मौजूदा समय में किसी और शहर में हैं, तो आप पोस्ट के जरिये भी अपने LPG गैस कनेक्शन को आधार से ल‍िंक कर सकते हैं. इसके लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना होगा. उसे भरकर फॉर्म दिए गए पते पर भेजना होगा.
LPG गैस कनेक्शन को आधार से लिंक करना है जरूरी, ऐसे करें
  • 6/9
आईवीआरएस के जरिये :
हर LPG सर्विस प्रोवाइडर ने एक इंटरेक्ट‍िव वॉइस रिस्पॉन्स सिस्टम (आईवीआरएस) तैयार किया है. इसके जरिये भी आप LPG कनेक्शन को आधार से ल‍िंक करने की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.
LPG गैस कनेक्शन को आधार से लिंक करना है जरूरी, ऐसे करें
  • 7/9
इस दौरान ये जरूर ध्यान रखें कि हर जिले का अलग आईवीआरएस नंबर होता है. इसका पता करने के ल‍िए आप कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर अपने डिस्ट्रीब्यूटर से इस बारे में जानकारी ले सकते है.
LPG गैस कनेक्शन को आधार से लिंक करना है जरूरी, ऐसे करें
  • 8/9
SMS के जरिये :
SMS के जरिये गैस कनेक्शन को आधार से लिंक करने के ल‍िए आपको सबसे पहले मोबाइल नंबर डिस्ट्रीब्यूटर के साथ रजिस्टर करना होगा. इसके बाद आपको इस नंबर से अपने LPG कनेक्शन प्रोवाइडर कंपनी को मैसेज भेजना होगा.
LPG गैस कनेक्शन को आधार से लिंक करना है जरूरी, ऐसे करें
  • 9/9
ऑनलाइन :
आप एलपीजी गैस कनेक्शन को ऑनलाइन भी आधार से लिंक कर सकते हैं. इसके लिए आप पर https://rasf.uidai.gov.in/seeding/User/ResidentSelfSeedingpds.aspx जा सकते हैं. यहां पहुंचने के बाद जरूरी जानकारी दर्ज करनी होंगी. इसके बाद प्रोसेस को फॉलो करते हुए आप लिंक‍िंग प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement