आप तो भले ही इंस्टाग्राम का इस्तेमाल सिर्फ फोटो अपलोड करने के लिए करते होंगे, लेकिन रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर और विराट कोहली इससे करोड़ों रुपये की कमाई भी करते हैं.
2/7
इंस्टाग्राम शेड्यूलर होपरएचक्यू ने इंस्टाग्राम रिच लिस्ट जारी की है. इसमें बताया गया है कि सेलेब्रिटीज प्रति पोस्ट कितनी कमाई करती हैं. इस मामले में सबसे आगे काइली जेनर है.
3/7
लिस्ट के मुताबिक काइली जेनर अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 10 लाख डॉलर (तकरीबन 7 करोड़ रुपये )चार्ज करती हैं. काइली न सिर्फ रियलिटी टीवी स्टार हैं बल्कि वह एक सफल बिजनेवुमन भी हैं. वह कॉस्मेटिक्स के कारोबार से जुड़ी हैं.
Advertisement
4/7
इस लिस्ट में कोहली ने स्टीफन करी और फ्लॉइड मेवेदर को पीछे छोड़ा है और वह 17वें पायदान पर पहुंच गए हैं. हालांकि स्पोर्ट्स श्रेणी में वह 9वें पायदान पर खड़े हैं.
5/7
लिस्ट के मुताबिक विराट कोहली अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए तकरीबन 83 लाख
रुपये तक चार्ज करते हैं. इंस्टाग्राम से होने वाली विराट की यह कमाई
दुनिया के सबसे अमीर प्लेयर फ्लॉइड मेवेदर से भी ज्यादा है.
6/7
हालांकि पुर्तगाल फुटबॉल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो उनसे आगे बने हुए हैं. वह एक पोस्ट की खातिर 7.50 लाख डॉलर (तकरीबन 5.1 करोड़ रुपये) चार्ज करते हैं.
7/7
ऐसे होती है कमाई: दरअसल अलग-अलग कंपनियां इन स्टार्स को इंस्टाग्राम पर अपने प्रोडक्ट्स इंडोर्स करने की खातिर पैसे देते हैं. इसके लिए ये स्टार फीस चार्ज करते हैं.