केंद्र सरकार की तरफ से प्रीमियम ट्रेनों में खाने पर जीएसटी 5 फीसदी करने के बाद एक और नई सेवा शुरू करने की तैयारी कर हो चुकी है. इस सेवा की बदौलत आप न सिर्फ आईआरसीटीसी से मनपसंद खाना ऑर्डर कर पाएंगे, बल्कि ट्रेन में खाने के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी से भी बचेंगे.
भारतीय रेलवे जल्द ही 'मेन्यू ऑन रेल' नाम से एक ऐप लॉन्च करने वाला है. इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
आईआरसीटीसी ने बताया है कि इस ऐप के जरिये यात्री ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकेंगे. हालांकि इस ऐप के जरिये आपको कौन सा खाना मिलेगा, यह ट्रेन की कैटेगरी पर निर्भर करेगा.
आईआरसीटीसी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस ऐप के जरिये चार श्रेणी की ट्रेनों के लिए खाना ऑर्डर किया जा सकेगा. इसमें पहली श्रेणी में मेल, एक्सप्रेस, हमसफर को रखा गया है. वहीं, दूसरी में राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस शामिल है.
इस ऐप के जरिये आप न सिर्फ आईआरसीटीसी से खाना ऑर्डर कर सकेंगे, बल्कि इसके साथ ही आप फर्जी कंपनियों से खाना खरीदने से भी बच सकेंगे.
तीसरी श्रेणी में गतिमान एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस को चौथी श्रेणी में रखा गया है. आईआरसीटीसी ने एक और ट्वीट करके यात्रियों को चेताया है कि लोकल ट्रेन में वह सिर्फ आईआरसीटीसी से ही खाना लें और फर्जी कंपनियों से बचें.
आईआरसीटीसी ने एक और ट्वीट कर कहा है कि ट्रेन में ई-कैटरिंग की सुविधा मुहैया करने वाली IRCTC एकमात्र आधिकारिक एजेंसी है. ऐसे में फर्जी एजेंसियों से खाना लेने से बचें.
बता दें कि फिलहाल ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने के लिए आपको 'फूड ऑन ट्रैक' ऐप को यूज करने का विकल्प है. यह ऐप आईआरसीटीसी का आधिकारिक ऐप है. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)