scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

रेल टिकट मिलेगा 10 फीसदी सस्ता, बस ऐसे करनी होगी पेमेंट

रेल टिकट मिलेगा 10 फीसदी सस्ता, बस ऐसे करनी होगी पेमेंट
  • 1/6
आने वाले दिनों में अगर आप रेलवे से सफर करने की तैयारी कर रह रहे हैं, तो आप अपना टिकट 10 फीसदी सस्ती दर में हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ अपने भुगतान का तरीका बदलना होगा.
रेल टिकट मिलेगा 10 फीसदी सस्ता, बस ऐसे करनी होगी पेमेंट
  • 2/6
दरअसल यह ऑफर लाया है मो‍बिक्व‍िक मोबाइल वॉलेट ने. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको किसी भी तरह का कुपन नहीं चाहिए होगा. लेक‍िन कुछ नियम व शर्तें हैं, जो आपको पूरी करने होंगे.
रेल टिकट मिलेगा 10 फीसदी सस्ता, बस ऐसे करनी होगी पेमेंट
  • 3/6
मोबिक्व‍िक की आध‍िकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक आपको 50 फीसदी सुपर कैश मिलेगा. आप इस सुपरकैश बैलेंस के जरिये आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप पर यूज कर सकते हैं.
Advertisement
रेल टिकट मिलेगा 10 फीसदी सस्ता, बस ऐसे करनी होगी पेमेंट
  • 4/6
आपको अध‍िकतम 100 रुपये का सुपरकैश मिलेगा. इस सुपरकैश की बदौलत आप अगली टिकट बुक‍िंग पर 10 फीसदी की छूट हास‍िल कर सकते हैं. इस ऑफर का लाभ आप एक महीने में एक ही बार उठा सकेंगे.
रेल टिकट मिलेगा 10 फीसदी सस्ता, बस ऐसे करनी होगी पेमेंट
  • 5/6
यह ऑफर सिर्फ मोबिक्व‍िक यूजर के लिए लाया गया है. इसके लिए जरूरी है कि टिकट बुक करने से पहले आपके मोबिक्व‍िक अकाउंट में जरूरी रकम हो. ताकि आप इसके जरिये टिकट बुक कर सकें.
रेल टिकट मिलेगा 10 फीसदी सस्ता, बस ऐसे करनी होगी पेमेंट
  • 6/6
अगर आप किसी वजह से अपना टिकट कैंसल करते हैं, तो इस स्थ‍ित‍ि में न सिर्फ आपकी रकम वापस मिलेगी. बल्क‍ि आपका सुपरकैश भी आपके मोबिक्व‍िक अकाउंट में वापस आ जाएगा. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)
Advertisement
Advertisement