scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

न्‍यू इंडिया की नई कार, देखें कैसी है Hyundai की इलेक्‍ट्रिक KONA

न्‍यू इंडिया की नई कार, देखें कैसी है Hyundai की इलेक्‍ट्रिक KONA
  • 1/6
बीते दिनों जब वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया तो न्‍यू इंडिया का जिक्र करते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल पर जोर दिया. इसे बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 1.50 लाख तक के लोन पर ब्‍याज छूट का भी ऐलान किया. अब न्‍यू इंडिया की पहली इलेक्‍ट्रिक SUV लॉन्‍च हो गई है. इस एसयूवी मॉडल का नाम Hyundai KONA है.
न्‍यू इंडिया की नई कार, देखें कैसी है Hyundai की इलेक्‍ट्रिक KONA
  • 2/6
मंगलवार को लॉन्‍च हुई हुंडई की इस कार की सबसे खास बात यह है कि सिर्फ 57 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है. हालांकि इसके लिए 50kW DC फास्ट चार्जर की जरूरत होगी. इसके अलावा इस कार को एसी लेवल 2 चार्जर से 6 घंटे 10 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है.
न्‍यू इंडिया की नई कार, देखें कैसी है Hyundai की इलेक्‍ट्रिक KONA
  • 3/6
हुंडई कोना की कीमत 25.30 लाख रुपये से शुरू होती है. यह कीमत आगे बढ़ भी सकती है. वहीं मॉडल के फीचर्स की बात करें तो 6 एयरबैग्स से लैस है. इसके अलावा हिल ऐसिस्ट, डिस्क ब्रेक, वर्चुअल इंजन साउंड सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी सेफ्टी के लिहाज से खास बनाते हैं.
Advertisement
न्‍यू इंडिया की नई कार, देखें कैसी है Hyundai की इलेक्‍ट्रिक KONA
  • 4/6
कंपनी की यह इलेक्ट्रिक कार 4  कलर ऑप्शन (व्हाइट, सिल्वर, ब्लू और ब्लैक) में उपलब्ध है. इनके अलावा एक ड्यूल टोन कलर ऑप्शन भी दिया जा रहा है. हालांकि इसके लिए 20 हजार रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे.  Hyundai KONA की इलेक्ट्रिक में 39.2 kWh बैटरी पैक दिया गया है. कंपनी का दावा है कि 9.7 सेकंड्स में यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. 


न्‍यू इंडिया की नई कार, देखें कैसी है Hyundai की इलेक्‍ट्रिक KONA
  • 5/6
कंपनी के इस मॉडल के इंटीरियर की बात करें तो मोबाइल फोन चार्जिंग के लिए वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन दिया गया है. वहीं सीट लेदर की और इलेक्ट्रिक सनरूफ है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक भी है. यही नहीं, ड्राइविंग मोड के साथ 8 इंच की फ्लोटिंग टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम भ्‍री दिया गया है.
न्‍यू इंडिया की नई कार, देखें कैसी है Hyundai की इलेक्‍ट्रिक KONA
  • 6/6
कंपनी की इस कार के साथ ग्राहकों को होम चार्जर मिलेगा. इसके अलावा ग्राहकों के लिए डीलर्शिप्स में चार्जिंग स्टेशन्स लगाए जाएंगे. भारत के चार बड़े शहरों के इंडिया ऑयल पेट्रोल पंप के पास भी चार्जिंग स्टेशन्स बनाए जाने की योजना है.
Advertisement
Advertisement