scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

अभी तक नहीं मिली है LPG सब्स‍िडी, तो पाने के लिए करें ये काम

अभी तक नहीं मिली है LPG सब्स‍िडी, तो पाने के लिए करें ये काम
  • 1/6
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के चलते न सिर्फ पेट्रोल-डीजल महंगा हो रहा है, बल्क‍ि रसोई गैस की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. ऐसे में अगर आपने जो सब्स‍िडी गिव अप की थी या फिर किसी अन्य वजह से आपको सब्स‍िडी नहीं मिल रही है, तो आप इसे वापस हासिल कर सकते हैं. (Photo: Reuters)
अभी तक नहीं मिली है LPG सब्स‍िडी, तो पाने के लिए करें ये काम
  • 2/6
लेक‍िन अगर आप सब्स‍िडी हासिल करना चाहते हैं. फिर चाहे आप ने जो सब्सिडी गिवअप कैंपेन के तहत छोड़ी हो या फिर आपको दस्तावेज की गैरमौजूदगी में न मिलती हो, तो इसे हासिल करने का एक तरीका है. (Photo: IOCL)
अभी तक नहीं मिली है LPG सब्स‍िडी, तो पाने के लिए करें ये काम
  • 3/6
ऐसे लें सब्स‍िडी वापस:
रसोई गैस पर मिलने वाली सब्स‍िडी वापस हासिल करने के लिए आपको अपने डीलर के पास जाना है. अगर आप ने सब्स‍िडी गिव अप की है, तो आपके पास एक साल बाद इसे वापस लेने का विकल्प होता है. (Photo: Reuters)
Advertisement
अभी तक नहीं मिली है LPG सब्स‍िडी, तो पाने के लिए करें ये काम
  • 4/6
इसके ल‍िए आपको अपने डीलर के पास पहुंचना है. वहां जाकर आपको सब्स‍िडी वापस हासिल करने के लिए आधार कार्ड, इनकम ड‍िक्लेरेशन समेत अन्य दस्तावेज जमा करने हैं. इन्हें जमा करने के डेढ़ से दो हफ्तों के भीतर आपको सब्स‍िडी मिलनी शुरू हो जाएगी. (Photo: Reuters)
अभी तक नहीं मिली है LPG सब्स‍िडी, तो पाने के लिए करें ये काम
  • 5/6
10 लाख से कम हो गई है इनकम तो:
सब्स‍िडी उन लोगों को भी नहीं मिलती है, जिनकी सालाना आय 10 लाख रुपये व उससे ज्यादा है. लेकिन अगर किसी कारणवश आपकी आय कम हो गई है, तो आप भी सब्स‍िडी ले सकते हैं.  (Photo: Reuters)
अभी तक नहीं मिली है LPG सब्स‍िडी, तो पाने के लिए करें ये काम
  • 6/6
इसके लिए आपको गैस डीलर के पास पहुंचकर इनकम डिक्लेरेशन देना होगा. आधार नंबर के साथ बैंक डिटेल्स समेत अन्य जरूरी दस्तावेज जमा करने के बाद कुछ दिनों के भीतर आपको सब्स‍िडी मिलनी शुरू हो जाएगी. (Photo: Reuters)
Advertisement
Advertisement