scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

ITR भरने में आ रही दिक्कत, तो घर बैठे ऐसे लें मदद

ITR भरने में आ रही दिक्कत, तो घर बैठे ऐसे लें मदद
  • 1/8
इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आख‍िरी तारीख नजदीक आ रही है. 31 जुलाई तक आपको आईटीआर फाइल करना जरूरी है. ऐसे में अगर आप पहली बार ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न भर रहे हैं या फिर खुद से आईटीआर फाइल कर रहे हैं, तो निश्च‍िंत होकर कीजिए.
ITR भरने में आ रही दिक्कत, तो घर बैठे ऐसे लें मदद
  • 2/8
आईटीआर भरने के बाद या भरने के दौरान कहीं भी अगर आपको लगता है कि आप से कोई गलती हो रही है. आपको लगता है कि फाइल करने में कुछ दिक्कत आ रही है, तो अब आप सीधे आय कर विभाग की मदद ले सकते हैं.
ITR भरने में आ रही दिक्कत, तो घर बैठे ऐसे लें मदद
  • 3/8
रिटर्न भरने के दौरान किसी भी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए और अपनी शंकाओं को दूर करने की खातिर आप 'टैक्स रिटर्न प्रीपेयर' अथवा ई-रिटर्न इंटरमीडियरीज का सहारा ले सकते हैं.
Advertisement
ITR भरने में आ रही दिक्कत, तो घर बैठे ऐसे लें मदद
  • 4/8
रिटर्न भरने में आ रही किसी भी दिक्कत से निपटने के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 1800-10-23738 पर कॉल कर सकते हैं. आप चाहें तो helpdesk@trpscheme.com पर ईमेल भेजकर भी अपना सवाल पूछ सकते हैं.
ITR भरने में आ रही दिक्कत, तो घर बैठे ऐसे लें मदद
  • 5/8
आप https://www.trpscheme.com पर पहुंच सकते हैं. यहां आप टीआरपी को अपने घर पर बुलाकर आईटीआर भरने में उसकी मदद ले सकते हैं. इसके लिए आपको साइट पर 'रजिस्टर फॉर होम विजिट' पर जाना होगा. 
ITR भरने में आ रही दिक्कत, तो घर बैठे ऐसे लें मदद
  • 6/8
टीआरपी आपको न सिर्फ टैक्स रिटर्न फाइल करने में मदद करेंगे, बल्क‍ि ये टैक्स से जुड़ी आपकी हर दुविधा का समाधान करेंगे. आप चाहें तो आप सीधे अपने राज्य व क्षेत्र के टीआरपी के मोबाइल पर कॉल कर सकते हैं.
ITR भरने में आ रही दिक्कत, तो घर बैठे ऐसे लें मदद
  • 7/8
कौन होते हैं TRP?
टीआरपी अथवा ई-रिटर्न मीडियरीज दरअसल चार्टर्ड अकाउंटंट्स या चार्टर्ड अकाउंटंट फर्म्स होते हैं, जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के साथ रजिस्टर्ड होते हैं. इनसे संपर्क करने के लिए आप https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/eFiling/Portal/StaticPDF/List_Of_ERI.pdf?lang=eng पर पहुंच सकते हैं.
ITR भरने में आ रही दिक्कत, तो घर बैठे ऐसे लें मदद
  • 8/8
ये रखें ध्यान:
टीआरपी की मदद लेने के बदले आपको कुछ चार्ज भी चुकाना पड़ता है. दिल्ली के एक टीआरपी से जब हमने बात की, तो पता चला कि इसके लिए 400 रुपये या उससे ज्यादा चुकाने पड़ सकते हैं. आप से कितना चार्ज वसूला जाएगा, ये इस पर निर्भर करेगा कि आपके लिए उन्हें कितना काम करना पड़ रहा है. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)
Advertisement
Advertisement