जीतने वाले को क्या मिलेगा?
इस आयोजन में एक विजेता राष्ट्रीय स्तर पर चुना जाएगा. विजेता साबित होने वाले छात्र को 5 लाख रुपये की कॉलेज स्कॉलरशिप दी जाएगी. इसके अलावा 2 लाख रुपये का स्कूल के लिए टेक्नोलॉजी पैकेज भी मिलेगा. यही नहीं, विजेता के डूडल को 14 नवंबर, 2018 को गूगल अपने होम पेज पर भी प्रदर्शित करेगा. (फोटो- Google)