तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं, तो अब आप इसे घर बैठे ही महज 30 सेकंड में कर सकते हैं. बेहतर इंटरनेट स्पीड और बुकिंग शुरू होने से पहले कुछ तैयारी कर लें, तो आप आसानी से टिकट बुक कर सकेंगे.
तत्काल टिकट बुक करने के आपके काम को और भी आसान बनाने के लिए बायहटके डॉट कॉम ने 'तत्काल फॉर स्योर' एक्सटेंशन लाया है. बायहटके के संस्थापक और सीईओ गौरव दहाके ने aajtak.in से बातचीत में बताया कि इस एक्सटेंशन की मदद से कोई भी कम से कम 30 सेकंड के भीतर टिकट बुक कर सकता है.
गौरव ने बताया कि महज 35 दिन पहले लाए गए इस ब्राउजर एक्सटेंशन से अब तक 1.5 लाख यूजर जुड़ चुके हैं. उनके मुताबिक अब तक एक्सटेंशन से 85 फीसदी सफल बुकिंग हुई हैं. आगे जानिए कैसे यह एक्सटेंशन आपका तत्काल टिकट बुक करने में मदद करेगा.
तत्काल फॉर स्योर एक इंटरनेट ब्राउजर एक्सटेंशन है. इसे आपको अपने क्रोम और मोजिला फायरफॉक्स ब्राउजर पर एड करना होता है. एक बार आप ने इस एक्सटेंशन को एड कर दिया. उसके बाद आप जब चाहें, तब तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं.
गौरव बताते हैं कि तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू होने से पहले आपको इस एक्सटेंशन में सारी डिटेल्स एंटर करनी होती हैं. जिनके लिए तत्काल टिकट निकालना है, उनका नाम. कहां से कहां का टिकट बुक करना चाहते हैं. पेमेंट के लिए डेबिट व क्रेडिट कार्ड डिटेल्स समेत अन्य सभी जानकारी एंटर करनी होती हैं.
सुबह 10 बजे तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू होने से पहले इन डिटेल्स को तैयार रखें. जैसे ही बुकिंग शुरू हुई, आपको एक्सटेंशन में 'बुक नाऊ' ऑप्शन पर क्लिक करना है और इसके बाद सारा काम यह खुद करेगा.
'बुक नाऊ' का विकल्प चुनने के बाद एक्सटेंशन आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ले जाता है. यहां पहुंचने के बाद आपको सिर्फ 'कैप्चा' एंटर करना होता है. इसके साथ ही अंत में पेमेंट के दौरान आपको ओटीपी एंटर करना होगा और टिकट बुक.
गौरव ने कहा कि अगर आपके इंटरनेट की स्पीड अच्छी होगी, तो 30 से 35 सेकंड के बीच आपका टिकट बुक हो जाएगा. उन्होंने बताया कि अब तक एक टिकट बुक करने में सबसे ज्यादा समय 1 मिनट लगा है.
गौरव के मुताबिक यह एक्सटेंशन बिल्कुल फ्री है और इसको मोबाइल में ऐप के जरिये भी इस्तेमाल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस एक्सटेंशन पर जो भी डिटेल्स आप एंटर करते हैं, वह सिर्फ आपके ब्राउजर पर सेव होती हैं.
एक्सटेंशन पर एंटर की गई कोई भी डिटेल कंपनी के सर्वर में सेव नहीं होतीं. इससे आपकी जरूरी डिटेल्स सुरक्षित रहती हैं. वह कहते हैं कि तत्काल टिकट बुक करने में सेकंड़ों का फर्क भी हाथ से टिकट छीन सकता है. यह एक्सटेंशन सिर्फ टिकट बुक करने में लगने वाले समय को कम करने में मदद करता है.