अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को है. राम मंदिर को लेकर अयोध्या दुनियाभर में फोकस का केंद्र बन चुका है. पर्यटन और कारोबार के अन्य माध्यमों को देखते हुए कई कंपनियों की नजरें आयोध्या पर टिकी हुई हैं. खासकर होटल बिजनेस (Hotel Business) को लेकर बड़ी-बड़ी कंपनियां आयोध्या की ओर रुख कर रही हैं.
अयोध्या में होटल बिजनेस (Hotel Business in Ayodhya) में बड़ा निवेश देखने को मिला है. कुछ रिपोर्ट का दावा है कि दिग्गज होटल कंपनियां अयोध्या में अपनी शाखाएं खोल रही हैं. मौजूदा समय में आयोध्या में होटल के लिए करीब 50 प्रमुख प्रोजेक्ट काम कर रहे हैं. वहीं फैजाबाद और अयोध्या में लगभग 100 से अधिक होटल हैं. उम्मीद की जा रही है कि अयोध्या में आने वाले दिनों में हर दिन एक लाख लोग पहुंचेंगे.
अयोध्या में होटल बनाने जा रहीं बड़ी-बड़ी कंपनियां
अयोध्या में होटल के एक रूम का किराया (Hotel Room Rent) एक लाख रुपये तक पहुंच चुका है. ऐसे में आने वाले दिनों में होटल बिजनेस में बड़ा बूम देखने को मिल सकता है. होटल के साथ ही यहां पर गेस्ट हाउस (Guest House in Ayodhya) के अलावा धर्मशाला और होम स्टे की भी मांग बढ़ रही है. इसी के मद्देनजर ताज, ओबेरॉय से लेकर रेडिसन तक यहां होटल बनाने के लिए काम कर रही हैं.
ये कंपनियां होटल में कर रहीं निवेश
इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) ने पहले से ही यहां पर दो प्रोजेक्ट तय किए हैं, जिसमें ताज (Taj Hotel) और विवांता जैसे ब्रांड शामिल हैं. इसके अलावा, मैरियट इंटरनेशनल, सरोवर होटल्स एंड रिसॉर्ट, जएलएल ग्रुप और रेडिसन का पार्क इंक यहां होटल सेक्टर में निवेश कर रही हैं. अयोध्या में 3 फाइव स्टार होटल ताज ग्रुप बनाएगा. इसमें 100 रूम्स वाले अपस्केल विवांता और 120 कमरों वाले लीन लक्स जिंजर होटल साल 2027 तक खोल दिए जाएंगे.
416 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर काम जारी
कुछ कंपनियां यहां पर करोड़ों रुपये खर्च करके होटल बना रही हैं. ओ रामा एंड होटल प्रोजेक्ट के नाम से पंचे ड्रीमवर्ल्ड एलएलपी 140 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसके साथ सोलिटायर अयोध्या 5 स्टार 100 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. श्री रामा होटल अयोध्या में 90 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. विश्रांति गढ़ की ओर से 86 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.
अभी अयोध्या में कौन से बड़े होटल्स
लग्जरी होटल्स में अभी यहां पर सिग्नेट कलेक्शन होटल (Cygnett Collection Hotel), द रामायण होटल (The Ramayana Hotel), नमस्ते अयोध्या (Namastay Ayodhya) और अयोध्या रेजिडेंसी (Ayodhya Residency) हैं. वहीं 5000 घर ऐसे भी हैं, जिन्हें होटल में बदला गया है.
होम स्टे की बढ़ी डिमांड
गौरतलब है कि अयोध्या में यात्रियों के बड़ी संख्या में पहुंचने के मद्देनजर होम स्टे की डिमांड भी काफी बढ़ गई है. अभी 550 होम स्टे बन चुके हैं और 4000 से ज्यादा हो स्टे के लिए आवेदन मिला है. जानकारों का मानना है कि राम मंदिर के तैयार होने से अयोध्या में टूरिज्म 8-10 गुना बढ़ जाएगा.