कल हम अंतरिम बजट से अपेक्षाओं के बारे में बात कर रहे थे और आज, जब बजट लोकसभा में पेश किया जा चुका है तो क्या उन उम्मीदें पर खरा उतरा है या नहीं? जिन प्रावधानों की बात की गई थी, मुख्यतौर पर आज के बजट में वे चीजें नजर आईं. किसानो को लेकर एक बड़ी बात की जा रही थी कि किसानो के लिए होगा ये बजट. किसान नाराज हैं य नहीं, उनसे हम बात करेंगे. देखें वीडियो. बजट पर ताज़ा अपडेट्स के लिए BUDGET लिखकर 52424 पर SMS करें. एयरटेल, वोडाफ़ोन और आइडिया यूज़र्स. शर्तें लागू