बिहार के पूर्णिमा में डाइन होने के शक में पांच आदिवासी परिवारों को जिंदा जलाकर मार दिया गया. इस घटना के बाद झारखंड में भी नाराजगी है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले पर ट्वीट किया है. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री से दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.