बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (एसआइ आर) को लेकर राजनीतिक संग्राम छिड़ गया है. विपक्ष ने इस प्रक्रिया को 'वोटबंदी' करार दिया है. विपक्ष का आरोप है कि चुनाव आयोग ने यह प्रक्रिया चुनाव से ठीक पहले शुरू की है, जिससे करोड़ों मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से कट सकते हैं.