पटना के गांधी मैदान में सनातन महाकुंभ का आयोजन हुआ. इस महाकुंभ की अध्यक्षता आचार्य रामभद्राचार्य ने की, जिसमें बाबा बागेश्वर सहित कई संतों ने शिरकत की. मंच से बाबा बागेश्वर ने कहा कि देश को गजवाए हिन्द नहीं, भगवाए हिन्द चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि बहुत सी ताकतें देश को गजवाए हिन्द बनाना चाहती हैं.