पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या को 36 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. इस हत्याकांड के पीछे गैंगस्टर अजय वर्मा का हाथ होने की जानकारी मिली है, जो फिलहाल बेउर जेल में बंद है. पुलिस ने बेउर जेल में छापेमारी की और गैंगस्टर से पूछताछ की.