बिहार विधानसभा में जोरदार हंगामा देखने को मिला. चर्चा के दौरान एक वक्ता ने कहा कि सरकार के पास कोई विजन और रोड मैप नहीं है, और इसे 'नकलची सरकार' बताया. रोजगार के मुद्दे पर भी बात हुई. यह भी कहा गया कि यदि उनकी सरकार बनती तो वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांगों का पेंशन बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया जाता. इसके अलावा, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया गया.