पटना में बीपीएससी परीक्षा विवाद पर छात्रों का आंदोलन तेज हो गया है. छात्र संगठन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का घेराव करने की योजना बना रहे हैं. प्रशांत किशोर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ सकते हैं. छात्र परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर पुनः परीक्षा की मांग कर रहे हैं, जबकि बीपीएससी ने इस मांग को खारिज कर दिया है. लेफ्ट विंग के छात्र संगठन आइसा और आरवाईए ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का ऐलान किया है. बीपीएससी के सचिव का कहना है कि परीक्षा में कोई धांधली नहीं हुई है और पुनः परीक्षा का कोई आधार नहीं है.