समस्तीपुर रेलमंडल के अंतर्गत चलने वाली रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस में सीट को लेकर यात्रियों के बीच जमकर मारपीट हो गई. यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन बेतिया स्टेशन से खुली और जनरल बोगी में सीट को लेकर विवाद शुरू हो गया. बहस इतनी बढ़ गई कि तीन यात्रियों ने मिलकर एक युवक को बुरी तरह पीट डाला. उसे लात-घूंसे मारते हुए ट्रेन के फर्श पर गिरा दिया गया.
इस पूरी घटना का वीडियो किसी यात्री ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. सबसे हैरानी की बात यह रही कि घटना के दौरान न तो आरपीएफ और न ही जीआरपी का कोई जवान मौके पर मौजूद था. यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Samastipur Children Murder Case: समस्तीपुर में लापता तीन मासूमों के शव कुएं में मिले, पारिवारिक विवाद की आशंका
घटना के दौरान अन्य यात्री सिर्फ तमाशबीन बने रहे, किसी ने बीच-बचाव की कोशिश नहीं की. इस घटना ने ट्रेनों में सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के प्रबंधन की पोल खोल दी है.
देखें वीडियो...
भीड़ से बेकाबू हो रही ट्रेनें
गर्मी की छुट्टियां और बकरीद के बाद दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले लोग अपने गंतव्य की ओर लौट रहे हैं, जिससे ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है. स्लीपर और एसी कोच में कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल है, वहीं स्पेशल ट्रेनें घंटों लेट हो रही हैं, जिससे लोग जनरल डिब्बों की ओर रुख कर रहे हैं.