पटना मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है. 2027 तक काम पूरा होने की उम्मीद है. पटना मेट्रो फेज-1 में कुल 26 मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं. इसमें 13 स्टेशन अंडरग्राउंड और 13 एलिवेटेड होंगे. फेज-1 में दो कॉरिडोर होंगे. कॉरिडोर-1 दानापुर से खेमणिचक तक जाएगा. इसकी कुल लंबाई करीब 18 किलोमीटर होगी.
कॉरिडोर-2 पटना जंक्शन से पटलीपुत्र बस टर्मिनल तक जाएगा. इसकी लंबाई करीब 14 किलोमीटर होगी. कॉरिडोर-1 में 14 मेट्रो स्टेशन होंगे. इसमें 8 मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड होंगे. 6 स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे. कॉरिडोर-2 में करीब 12 मेट्रो स्टेशन होंगे. इसमें पांच एलिवेटेड और 6 अंडरग्राउंड होंगे.
ये भी पढ़ें- नोएडा में बनेगी एक और मेट्रो लाइन, दिल्ली से कनेक्टिविटी के साथ होंगे ये फायदे
डीएमआरसी के अधिकारियों की मानें तो सबसे पहले कॉरिडोर-2 की शुरुआत की जाएगी. जो कि 2027 के पहले महीने तक हो जाएगी. फिल्हाल अंडरग्राउंड टनल तैयार किए जा रहे हैं. अबतक करीब 1.2 किलोमीटर टनल खोदी जा चुकी है. ये खुदाई मोईनूलहक स्टेडियम से पटना कॉलेज की तरफ की जा रही है. 4-टीबीएम मशीनों से टनल की खुदाई हो रही है.
बीते साल नोएडावासियों के सफर को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए और दिल्ली-नोएडा के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए नोएडा में नए मेट्रो रूट बनाने का निर्णय लिया गया था. जो बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 142 के बीच बनाया जाएगा. इसके लिए तैयार डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को NMRC (NOIDA METRO RAIL CORPORATION) ने मंजूरी दे दी.
दरअसल, इस नए मेट्रो रूट के DPR को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने तैयार कर NMRC, नोएडा प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को सौंप दिया था, जिसके बाद अब NMRC यानी नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भी इस DPR को मंजूरी दे दी है, NMRC की बोर्ड बैठक में इस DPR पर चर्चा के बाद NMRC द्वारा इसे मंजूरी दे दी गई है यानी अब नोएडा में नए मेट्रो रूट की तस्वीरें लगभग साफ हो गई हैं, इस मेट्रो लाइन पर कुल 8 मेट्रो स्टेशन बनाए जाने हैं और पूरे मेट्रो रूट की अनुमानित लंबाई 11.56 है.