चुनाव आयोग (ECI) ने मंगलवार को दावा किया कि बिहार में मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) के तहत कुल मतदाताओं में से 90.84% के आवेदन आ चुके हैं. हालांकि, अभी तक केवल 86.32% नामांकन फॉर्म ही जमा हो पाए हैं. शेष नामांकन फॉर्म जमा करने के लिए अब सिर्फ 10 दिन का समय बचा है.
चुनाव आयोग ने मंगलवार को एक बयान में कहा, 'मृतकों, स्थायी रूप से स्थानांतरित लोगों और एक से अधिक स्थानों पर नामांकित लोगों को ध्यान में रखते हुए, इस अभियान के तहत बिहार के करीब 7.9 करोड़ मतदाताओं में से 90.84% के फॉर्म एकत्र किए जा चुके हैं. केवल 9.16% मतदाताओं ने अभी तक अपने फॉर्म जमा नहीं किए हैं.'
यह भी पढ़ें: आप बिहार के वोटर हैं और बाहर रहते हैं तो मोबाइल से 10 इजी स्टेप्स में गणना पत्र भर सकते हैं...
बिहार के कुल 7,89,69,844 मतदाताओं में से 6,81,67,861 यानी 86.32% मतदाताओं के फॉर्म जमा हो चुके हैं. फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है. जिन मतदाताओं ने अभी तक फॉर्म नहीं भरे हैं, उनसे व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जाएगा. चुनाव आयोग ने कहा कि करीब 1 लाख बीएलओ तीसरे दौर की घर-घर यात्रा शुरू करने जा रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी पात्र मतदाताओं को वोटर लिस्ट में शामिल किया जा सके.
यह भी पढ़ें: बिहार: SDO पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले BDO हो गए सस्पेंड, ये है पूरा मामला
बीएलओ फिर उन घरों तक पहुंचेंगे जहां पिछली बार जाने पर मतदाता अस्थायी रूप से अनुपस्थित रहे थे. सभी 261 शहरी स्थानीय निकायों (Urban Local Bodies) के 5,683 वार्डों में स्पेशल कैम्प लगाए गए हैं, समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी किए गए हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शेष मतदाता समय पर अपने नामांकन फॉर्म जमा करा दें, ताकि 1 अगस्त को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट मतदाता सूची में उनके नाम शामिल सके.