scorecardresearch
 

'आज PM के पैर छू रहे, हो सकता है कल गर्दन पर हाथ चला जाए', नीतीश पर तारिक अनवर का तंज

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चर्चा में हैं. नीतीश द्वारा प्रधानमंत्री के दूसरी बार पैर छूने की कोशिश किए जाने पर विपक्ष हमलावर हो गया है. कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने नीतीश पर तंज कसा है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार दौरे पर पहुंचे थे. वहां सीएम नीतीश कुमार ने स्वागत किया. (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार दौरे पर पहुंचे थे. वहां सीएम नीतीश कुमार ने स्वागत किया. (फाइल फोटो)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चर्चा में हैं. उन्होंने दूसरी बार प्रधानमंत्री के पैर छूने की कोशिश की है. विपक्ष ने इसे मुद्दा बना लिया है और लगातार हमलावर देखा जा रहा है. कांग्रेस नेता और सांसद तारिक अनवर ने कहा, नीतीश कुमार आज प्रधानमंत्री का पैर छू रहे हैं. हो सकता है कि कल गर्दन पर हाथ चला जाए. इसलिए अब कोई भी राजनीतिक दल नीतीश कुमार पर भरोसा और विश्वास नहीं कर सकता है. पलटने-बदलने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है.

वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान ने कहा, अगर कोई अमर्यादित व्यव्हार करता है तो शिकायत होनी चाहिए. अगर कोई थप्पड़ मारता है तो शिकायत होनी चाहिए. अगर कोई किसी को सम्मान दे रहा है तो क्या दिक्कत है. पीएम जो हैं, वो सीएम नीतीश से बड़े हैं. पद में और उम्र में भी. ये तो बिहार की परंपरा है. बड़ों को सम्मान देना. मेरे भी सीएम से पहले नीतिगत मतभेद थे, लेकिन मैं फिर भी नीतीश के पैर छूता था. ये तो बिहारियों के संस्कार हैं. इस पर सवाल नहीं उठाना चाहिए.

कब का है वीडियो?

दरअसल, 13 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी बिहार के दरभंगा पहुंचे और यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने एम्स की आधारशिला रखी और करीब 12,100 करोड़ रुपये की लागत वाली कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसी कार्यक्रम से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि 73 वर्षीय नीतीश कुमार एक मंच पर 74 वर्षीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जाते हैं और पहले हाथ जोड़कर अभिवादन करते हैं. उसके बाद उनके पैर छूने के लिए झुकते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

पीएम मोदी ने मिलाया नीतीश से हाथ

हालांकि, पीएम मोदी ने तुरंत नीतीश कुमार के हाथ पकड़कर रोक लिया और अभिवादन स्वीकार किया. उसके बाद नीतीश से पीएम मोदी हाथ मिलाते हुए दिखाई देते हैं. इसी कार्यक्रम से जुड़ा एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता जब प्रधानमंत्री को माला पहना रहे थे, तब वे नीतीश कुमार को भी अपने करीब लेकर आए. 

यह भी पढ़ें: मंच पर मोदी के पैर छूने झुके नीतीश, पिछली दो बार की तरह PM ने फिर हाथ पकड़कर रोका, VIDEO

पहले भी पैर छूने की कोशिश कर चुके नीतीश

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश की हो. जून में नीतीश कुमार ने संसद के सेंट्रल हॉल में मौजूद लोगों को उस समय चौंका दिया था, जब उन्होंने पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश की थी. इसी साल अप्रैल में नवादा में लोकसभा चुनाव की रैली में भी उन्होंने पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश की थी.

एनडीए की प्रमुख सहयोगी है जेडीयू

नीतीश कुमार खुद जेडीयू के प्रमुख हैं और लोकसभा चुनावों में जेडीयू, बीजेपी की दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी बनकर उभरी. इस साल लगातार तीसरी बार एनडीए सरकार बनाने में जेडीयू ने मदद की. इस बार आम चुनाव में बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई है. एनडीए में बीजेपी के बाद जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी सबसे बड़ी पार्टी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement