Hero मोटोकॉर्प ने घोषणा की है कि कंपनी 13 मई, 2019 को Maestro Edge 125 को पेश करेगी. इस स्कूटर को 2018 ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया गया था. डिजाइन की बात करें तो ये मौजूदा Hero Maestro 110 से मिलता जुलता है.
Maestro Edge में 24.6cc BS-VI रेडी, सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन का एक फ्यूल इंजेक्टेड वेरिएंट होगा. इस इंजन को 'एनर्जी बूस्ट' कहा जाएगा. ये इंजन 8.70bhp का पावर और 5,000rpm पर 10.2Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि Maestro Edge में i3S टेक्नोलॉजी दी जाएगी या नहीं. लेकिन यदि ये टेक्नोलॉजी दी जाती है तो इसमें हायर फ्यूल इकोनॉमी मिलेगी.
Maestro का मौजूदा वेरिएंट 10cc एयर-कूल्ड इंजन के साथ आता है. ये इंजन 8bhp का पावर और 8.70Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. Maestro Edge में 125CC इंजन दिया जाएगा. साथ ही इसमें कॉन्स्टेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन मिलेगा, जो बेहतर परफॉर्म करेगा. Edge, FI टेक्नोलॉजी की मौजूदगी की वजह से Destini 125 से ज्यादा पावरफुल होगा.
नए स्कूटर Maestro Edge 125 में अलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर्स, फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक मिलेगा. साथ ही इस स्कूटर में फ्रंट में ऑप्शनल डिस्क ब्रेक और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम देखने को भी मिल सकता है. फिलहाल कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि इसकी कीमत 60 हजार रुपये के आसपास हो सकती है.
लॉन्च के होने के बाद इस स्कूटर का मुकाबला बाजार में Honda Activa 125, TVS NTorq और Suzuki Access से रहेगा.