scorecardresearch
 

ये कैसी कार? सड़क पर चलाओ या समंदर में, रफ्तार एक जैसी, इतनी है कीमत

ये कार बस कुछ ही मिनटों में कार से बोट में तब्दील हो जाती है. इस तरह आप इस कार से रोड से चलाते-चलाते पानी में भी उतार सकते हैं. 'सी लायन' ने दुनिया की सबसे तेज अम्फीबियस कार के रूप में अपना नाम दर्ज कराया है.

Advertisement
X
 दुनिया की सबसे तेज अम्फीबियस कार (फोटो-सोशल मीडिया)
दुनिया की सबसे तेज अम्फीबियस कार (फोटो-सोशल मीडिया)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पानी में 60 मील प्रति घंटा की रफ्तार
  • इस कार को बनाने में लगा 6 साल का वक्त

इन दिनों नई-नई टेक्नॉलजी (Technology) के दम पर कई शानदार कारें मार्केट में आ गई हैं. कुछ गाड़ियों में ऐसी तकनीक और सिस्टम का इस्तेमाल किया गया होता है कि देखते ही सिर चकरा जाता है. इस तरह की एक खास कार है, जो पानी और रोड दोनों पर चलती है. जी हां, ये हकीकत है और कार का नाम है 'सी लायन' (Sea Lion). 'सी लायन' ने दुनिया की सबसे तेज अम्फीबियस कार (Amphibious Car) के रूप में अपना नाम दर्ज कराया है. यह कार बिक्री के लिए उपलब्ध है, तो चलिए जान लेते हैं कि इस कार की कीमत कितनी और इसमें कौन-कौन से फीचर्स मिलते हैं.

कितनी है कार की कीमत

इस कार के निर्माता एम.विट (M. Witt) ने इसे फैंटेसी वेंचर्स में बिक्री के लिए रखा है. अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं, तो आपको 25,9500 डॉलर (करीब 2 करोड़) खर्च करने होंगे. रिपोर्ट के अनुसार, ये कार बस कुछ ही मिनटों में कार से बोट में तब्दील हो जाती है. इस तरह आप इस कार से रोड से चलाते-चलाते पानी में भी उतार सकते हैं और दोनों मोड ऑफ ट्रांसपोर्टेशन का आनंद ले सकते हैं.

इतनी रप्तार से दौड़ेगी

स्टेनलेस स्टील से कवर्ड Mazda 13B रोटरी इंजन की मदद से ये कार पानी पर 60 मील प्रति घंटा (97 किमी) की रफ्तार से दौड़ेगी. वहीं, रोड पर ये 290 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार भर सकती है. डिजाइनर एम.विट को इस कार को बनाने में करीब में 6 साल लगे. इस कार की बॉडी सीएनसी माइल्ड पीसेस और टीआईजी वेल्डेड 5052 अल्यूमिनियम से बनी है. इस वजह से ये अम्फीबियस कार देखने में काफी अलग और शानदार लगती है.

Advertisement

ऑनलाइन हो रही है सेल

'सी लायन'एम्फीबियस वर्ल्ड स्पीड रिकॉर्ड प्रतियोगिता में प्रमुख दावेदार है. इसका कंपटीशन लगभग 25 अन्य वाहनों के साथ है. इस कार के डिजाइनर मार्क विट इसे फैंटेसी जंक्शन के माध्यम से ऑनलाइन बेच रहे हैं. जब इस प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी, तो ये कार पानी पर अधिकतम 45 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती थी, जबकि रोड पर इसकी स्पीड 125 मील प्रति घंटे थी.

'सी लायन' कार में सभी जरूरी खूबियां हैं, जिससे कि इसे चलाने में किसी तरह की समस्या नहीं आती है. पानी में भी इसका बैलेंस बना रहता है.

 

Advertisement
Advertisement