यूक्रेन की राजधानी कीव एक बार फिर रूसी हमलों से दहल उठा है. इस बमबारी में यूक्रेन को भारी नुकसान पहुंचा है. 24 घंटो में दो बार कीव के उपर भी।ण हमले हुए जिसमें रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया. वहीं फिलीपींस की राजधानी मनिला के ताल ज्वालामुखी में जबरदस्त फिस्फोट हुआ जिसके बाद दो किलोमीटर तक उंचा गुब्बार देखनें को मिला.