ट्रंप की धमकी के बाद कोलंबिया ने सीमा पर भेजी सेना, सुबह 3 बजे आनन-फानन में बुलाई मीटिंग

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिकी सेना द्वारा हटाए जाने के बाद पड़ोसी देश कोलंबिया में चिंता बढ़ गई है. कोलंबियाई सरकार ने अमेरिकी हमलों की निंदा करते हुए वेनेजुएला से लगी लंबी सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी है. विशेषज्ञों ने क्षेत्रीय सुरक्षा और शरणार्थी संकट की आशंका जताई है.

Advertisement
मादुरो की गिरफ्तारी के बाद कोलंबिया ने अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है. (Photo - AP/AFP) मादुरो की गिरफ्तारी के बाद कोलंबिया ने अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है. (Photo - AP/AFP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिकी सैन्य कार्रवाई में गिरफ्तार किए जाने के बाद पड़ोसी देश कोलंबिया में हालात को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है. कोलंबियाई सरकार और सुरक्षा विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि इस घटनाक्रम के दूरगामी और अस्थिर करने वाले प्रभाव हो सकते हैं, खासकर सीमा सुरक्षा और शरणार्थी संकट के संदर्भ में. इतना ही नहीं मादुरो की गिरफ्तारी के बाद ट्रंप ने कोलंबियाई राष्ट्रपति को "अपनी जान बचाने" की धमकी भी दी है.

Advertisement

कोलंबिया सरकार ने शनिवार तड़के वेनेजुएला पर किए गए अमेरिकी हमलों की कड़ी निंदा की. इन हमलों में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया और मादुरो को हिरासत में लिया गया. इसके तुरंत बाद कोलंबिया ने वेनेजुएला से लगती अपनी 2,219 किलोमीटर लंबी पूर्वी भूमि सीमा को मजबूत करने का फैसला किया, जो पहले से ही विद्रोही गतिविधियों और कोकीन उत्पादन के लिए संवेदनशील क्षेत्र मानी जाती है.

यह भी पढ़ें: 'मादुरो की तरह भारत भी मसूद अजहर को दबोचे...' ओवैसी बोले- ट्रंप कर सकते हैं तो PM मोदी क्यों नहीं?

कोलंबियाई राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो के अनुसार, सरकार ने सुबह करीब 3 बजे एक आपात राष्ट्रीय सुरक्षा बैठक बुलाई. राष्ट्रपति पेट्रो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि कोलंबियाई सरकार वेनेजुएला और पूरे लैटिन अमेरिका की संप्रभुता पर हुए इस हमले की निंदा करती है. उन्होंने यह भी बताया कि सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य बलों को तैनात किया जा रहा है.

Advertisement

कोलंबिया ने सीमा पर तैनात की सेना और हथियार

अमेरिकी कार्रवाई के बाद कोलंबिया ने अपनी सशस्त्र सेनाओं को सक्रिय कर दिया है. सीमा पार स्थित कुकुता क्षेत्र में सैनिकों और बख्तरबंद वाहनों की तैनाती की गई है. राष्ट्रपति पेट्रो ने चेतावनी दी है कि वेनेजुएला में बढ़ती हिंसा के चलते शरणार्थियों का बड़े पैमाने पर पलायन हो सकता है, जिससे कोलंबिया पर भारी दबाव पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: 'अगर तानाशाहों से ऐसे निपटना है तो...', मादुरो की गिरफ्तारी के बाद जेलेंस्की का पुतिन पर तंज

कोलंबिया को शरणार्थी संकट का खतरा

सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि मादुरो को हटाए जाने से कोलंबिया की पहले से कमजोर सुरक्षा स्थिति और बिगड़ सकती है. सीमा क्षेत्रों में सक्रिय सशस्त्र समूह, तस्करी नेटवर्क और अवैध ड्रग कारोबार इस अस्थिरता का फायदा उठा सकते हैं.

वहीं, शरणार्थी सहायता संगठनों ने भी चेतावनी दी है कि अमेरिकी हस्तक्षेप के बाद यदि वेनेजुएला में हालात बिगड़ते हैं, तो सबसे अधिक असर कोलंबिया पर पड़ेगा. बड़ी संख्या में लोगों के सीमा पार करने की आशंका को देखते हुए मानवीय और सुरक्षा दोनों स्तरों पर चुनौतियां बढ़ सकती हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement