अमेरिकी वायु सेना के एक जवान ने इजरायल युद्ध के विरोध में 'सुसाइड' कर ली है. वाशिंगटन में उन्होंने इजरायली एंबेसी के सामने खुद को आग लगा ली थी. जलने के बाद बुरी हालत में उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. खुद को आग लगाने से पहले वायु सैनिक ने "नरसंहार में शामिल ना होने" की अपील की थी.
वायु सैनिक की पहचान 25 वर्षीय एरोन बुशनेल के रूप में हुई है, जो टेक्सास के एंटोनियो शहर के रहने वाले थे. खुद को आग लगाने से पहले उन्होंने एक लाइवस्ट्रीमिंग भी की, जिसमें देखा जा सकता है कि वह अपने शरीर पर कथित रूप से पेट्रोल छिड़कते हैं और आग लगा लेते हैं. एक ही झटके में आग की लपटे ऊपर तक उठने लगती है और आसपास मौजूद लोग चिल्लाते सुने जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: फिलिस्तीन के PM ने दिया इस्तीफा, हमास-फतह में नई सरकार के गठन पर चल रही चर्चा
'फ्री फिलिस्तीन' के लगाए नारे
खुद को आग लगाने से पहले वायु सैनिक ने अपने वीडियो में यह कहते सुने जा सकते हैं कि वह फिलिस्तीन के लोगों के साथ हैं और वह नरसंहार में शामिल नहीं रहेंगे. अमेरिकी वायु सेना इस घटना के बाद पुष्टि की कि शख्स सेना का एक्टिव सदस्य था. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शख्स ने खुद को आग लगाने के बाद जमीन पर गिरने तक "फ्री फिलिस्तीन" के नारे भी लगाए.
शख्स ने खुद को बताया था वायु सैनिक
बताया जा रहा है कि सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने आग बुझाई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में शख्स खुद को अमेरिका वायु सेना का एक्टिव सदस्य बता रहा था. हालांकि, पुलिस डिपार्टमेंट ने वीडियो का सत्यापन नहीं किया है. वायु सैनिक ने रविवार दोपहर 1 बजे इजरायली एंबेसी के बाहर खुदको आग लगा ली थी.
ये भी पढ़ें: सऊदी अरब का खजाना हुआ खाली! क्या पूरा हो पाएगा क्राउन प्रिंस MBS का ये बड़ा सपना?
इजरायली एंबेसी के बाहर पहले भी हुई ऐसी घटनाएं
वाशिंगटन पुलिस वायु सैनिक की 'सुसाइड' मामले की जांच कर रही है. बुशनेल के रूप में पहचाने गए वायु सैनिक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऐसा पहली बार नहीं है जब अमेरिका स्थित इजरायली एंबेसी के बाहर किसी ने 'सुसाइड' या खुद की जान लेने की कोशिश की है. दिसंबर महीने में ही ज्योर्जिया स्थित इजरायली कंसुलेट के बाहर एक प्रदर्शनकारी ने खुद को आग लगा ली थी.
aajtak.in