फिलिस्तीन के PM ने दिया इस्तीफा, हमास-फतह में नई सरकार के गठन पर चल रही चर्चा

इजरायल के साथ जंग के बीच फिलिस्तीन में हमास और फतह पार्टी एक यूनिटी सरकार बनाने पर बातचीत कर रहे हैं. इस बीच फिलिस्तीन अथॉरिटी के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है. हमास-फतह में अगली बैठक मॉस्को में होने वाली है.

Advertisement
महमूद अब्बास, मोहम्मद शतयेह महमूद अब्बास, मोहम्मद शतयेह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

इजरायल के साथ जंग के बीच फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री मोहम्मद शतयेह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि वह युद्ध के बीच एक नई राजनीतिक व्यवस्था कायम करने को लेकर फिलिस्तीनियों में एक आम सहमति बनाने के लिए इस्तीफा दे रहे हैं.

फिलिस्तीनी पीएम का इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब पश्चिमी खेमे में फिलिस्तीन अथॉरिटी को कथित रूप से कमजोर करने और गाजा पट्टी में एक नई राजनीतिक व्यवस्था कायम करने को लेकर काम चल रहा है. अमेरिका गाजा में युद्ध तो खत्म करना चाहता है लेकिन इजरायल यहां अपना शासन कायम करने की तैयारी में है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: इजरायली सेना का गाजा के रफाह में एयर स्ट्राइक, एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत

2019 में बने थे फिलिस्तीन अथॉरिटी के पीएम

फिलिस्तीन अथॉरिटी की अगुवाई कर रहे राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने फिलहाल उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है, जहां नए प्रधानमंत्री को लेकर फैसला होना है. माना जा रहा है कि महमूद अब्बास पीएम पद के लिए अगले अपॉइनमेंट तक उन्हें केयरटेकर पीएम के रूप में पद पर बने रहने का आग्रह कर सकते हैं. मोहम्मद शतयेह 2019 में फिलिस्तीन अथॉरिटी के पीएम बने थे.

मोहम्मद शतयेह ने इस्तीफा देते हुए कहा, "अगले चरण में नई सरकार और राजनीतिक व्यवस्था की जरूरत होगी जो गाजा पट्टी में उभरती वास्तविकता, राष्ट्रीय एकता पर बातचीत को ध्यान में रखे." इनके अलावा संभावित नए शासन से उन्होंने "फिलिस्तीन की जमीन पर पूर्ण कब्जे की उम्मीद जताई"

Advertisement

30 साल पहले बना था फिलिस्तीन अथॉरिटी

फिलिस्तीन अथॉरिटी को 30 साल पहले गठित किया गया था. अथॉरिटी का कब्जे वाले वेस्ट बैंक के कुछ हिस्से पर शासन चलता है. गाजा पट्टी में इसी अथॉरिटी का शासन था, लेकिन 2007 में हमास की बड़ी जीत के बाद पट्टी अथॉरिटी के कंट्रोल से बाहर हो गया. इसके बाद से हमास ही मिस्र के साथ लगती छोटी पट्टी पर शासन करता है, जहां की आबादी 20 लाख से ज्यादा है.

ये भी पढ़ें: इजरायली सेना का गाजा के रफाह में एयर स्ट्राइक, एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत

फतह-हमास में नई सरकार के गठन पर चल रही बातचीत

फिलिस्तीन अथॉरिटी का कार्यभार फतह पार्टी के हाथों में है लेकिन इजरायल के साथ जंग के बीच देखा जा रहा है कि फतह और हमास दोनों ही दल आम सहमति बनाने पर बातचीत कर रहे हैं. वे यूनिटी सरकार बनाने पर काम कर रहे हैं, जिनकी अगली मीटिंग बुधवार को रूस की राजधानी मॉस्को में रखी गई है. अगर इस तरह की कोई डील फाइनल होती है तो फिलिस्तीन के आम लोगों में भी एकता आ सकती है, जो संकटग्रस्त देश के भविष्य को मजबूती दे सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement