ट्रंप ने फिर लिया भारत-PAK युद्ध रुकवाने का क्रेडिट, बोले- अब रूस और यूक्रेन जंग खत्म करवाऊंगा

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने अब तक 8 युद्ध रुकवाए हैं, जिनमें भारत-पाकिस्तान का युद्ध भी शामिल है. उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध को भी जल्द खत्म करने का भरोसा जताया. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान युद्ध रोकने को सबसे बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि उनका मकसद केवल लोगों की जान बचाना था, न कि नोबेल पुरस्कार पाना.

Advertisement
ट्रंप ने कहा कि मेरा काम जान बचाना है, नोबेल लेना नहीं (Photo: AP) ट्रंप ने कहा कि मेरा काम जान बचाना है, नोबेल लेना नहीं (Photo: AP)

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 18 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 4:51 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने का क्रेडिट लिया. साथ ही दावा किया कि उन्होंने अब तक 8 युद्ध रुकवाए हैं, जिनमें भारत-पाकिस्तान युद्ध भी शामिल है. ट्रंप ने विश्वास जताया कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध भी खत्म करवा देंगे और यह नौवां युद्ध होगा.

व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ लंच के दौरान ट्रंप ने दुनियाभर में युद्धों को रोकने में अपनी व्यक्तिगत सफलता का ज़िक्र किया. ट्रंप ने कहा कि मैंने 8 युद्ध सुलझाए हैं. रवांडा और कांगो जाइए, या फिर भारत और पाकिस्तान के बारे में बात कीजिए. उन सभी युद्धों को देखिए जिन्हें मैंने खत्म करवा दिया. ट्रंप ने अपने दावे के समर्थन में पाकिस्तान के नेतृत्व की प्रशंसा का हवाला दिया.

Advertisement

ट्रंप ने बताया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कह चुके हैं कि मैंने लाखों लोगों की जान बचाई है. पाकिस्तान और भारत को एक उदाहरण के तौर पर देखिए. अगर युद्ध होता तो बहुत बुरा होता, क्योंकि दो परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं.

ट्रंप ने अपने कार्यकाल की तुलना पिछले अमेरिकी राष्ट्रपतियों से की. उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे पता है, हमारे देश का कोई भी राष्ट्रपति ऐसा नहीं था जिसने कोई युद्ध सुलझाया हो. बुश ने युद्ध शुरू किया. कई अन्य राष्ट्रपतियों ने भी युद्ध शुरू किए, लेकिन मैंने करोड़ों लोगों की जान बचाई. ट्रंप ने यह भी कहा कि उनके प्रयास किसी मान्यता के लिए नहीं, बल्कि परिणाम देने के लिए थे.

ट्रंप ने कहा कि हर बार जब मैंने किसी समस्या का समाधान किया, तो लोग कहते थे कि अगर अगली समस्या भी सुलझाई, तो मुझे नोबेल पुरस्कार मिलेगा. लेकिन मुझे नोबेल नहीं मिला. किसी और को मिला. हालांकि मुझे परवाह नहीं है, मुझे बस जान बचाने की परवाह है.

Advertisement

उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध का भी ज़िक्र किया और कहा कि उन्हें भरोसा है कि ये भी जल्द ही खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि यह नौवां युद्ध होगा. हमें इस युद्ध में सफलता मिलेगी. अगर मुझे इसे सुलझाना है, तो यह मेरे लिए आसान है. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच हालिया तनाव का भी उल्लेख किया और कहा कि ज़रूरत पड़ने पर इसे हल करना आसान है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement