'नेतन्याहू पर बिल्कुल भरोसा नहीं, ट्रंप से उम्मीदें...', इजरायल की सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी, बंधकों को घर लाने की अपील

तेल अवीव में सैकड़ों प्रदर्शनकारी गाजा युद्ध को समाप्त करने और सभी बंधकों को रिहा करने के लिए सरकार से समझौता करने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर बिल्कुल भरोसा नहीं है. बता दें कि हमास ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की शांति योजना के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहमति जताई है.

Advertisement
गाजा में इजरायल के हवाई हमले जारी हैं लेकिन उनकी तीव्रता कम हुई है. (Photo: Reuters) गाजा में इजरायल के हवाई हमले जारी हैं लेकिन उनकी तीव्रता कम हुई है. (Photo: Reuters)

aajtak.in

  • तेल अवीव,
  • 05 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST

तेल अवीव में शनिवार को सैकड़ों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए और सरकार से गाजा में चल रहे युद्ध को खत्म करने और सभी बंधकों को घर लाने के लिए समझौता पक्का करने की अपील की. कुछ इजरायली प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर चिंता जताई.  उनका कहना था कि नेतन्याहू पहले भी ऐसे समझौते में अड़चन डाल चुके हैं, लेकिन इस बार उम्मीद है कि समझौता आगे बढ़ेगा.

Advertisement

तेल अवीव के प्रदर्शनकारी गिल शेली ने कहा, 'हम अगवा किए गए लोगों की रिहाई को लेकर चिंतित हैं. हम युद्ध रोकना चाहते हैं... हमें बेंजामिन नेतन्याहू पर बिल्कुल भरोसा नहीं है. लेकिन इस वक्त हमें डोनाल्ड ट्रंप पर पूरा भरोसा है.'

ट्रंप के 'पीस प्लान' पर सहमत हुआ हमास

गाजा पर नियंत्रण रखने वाले फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति योजना के कुछ अहम बिंदुओं पर सहमति जताई थी, जिनमें युद्ध समाप्त करना, इजरायल की वापसी और इजरायली बंधकों तथा फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई शामिल है.

शनिवार सुबह तक इजरायल के हवाई हमले जारी रहे, हालांकि उनकी तीव्रता कम हो गई थी. इससे पहले ट्रंप ने बमबारी रोकने की अपील करते हुए कहा था कि हमास अब शांति के लिए तैयार है.

नेतन्याहू भी हुए तैयार

Advertisement

बेंजामिन नेतन्याहू के दफ्तर की ओर से शनिवार सुबह कहा गया कि हमास की प्रतिक्रिया के बाद इजरायल 'ट्रंप की गाजा योजना के पहले चरण को तुरंत लागू करने' की तैयारी कर रहा है, जिसके तहत इजरायली बंधकों की रिहाई की प्रक्रिया शुरू होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement