'आतंकियों के मरने पर शोक क्यों जताया', पाकिस्तान पॉलिसी को लेकर शशि थरूर ने कोलंबिया में कोलंबिया को घेरा

शशि थरूर ने कहा कि हमें अच्छी तरह से पता है कि पाकिस्तान में 81 फीसदी डिफेंस इक्विप्मेंट चीन से आते हैं. डिफेंस एक बेहद उदार शब्द है. ये असल में पाकिस्तान की रक्षा के सैन्य उपकरण नहीं है. इनमें से अधिकतर का इस्तेमाल वह अपनी रक्षा के लिए नहीं करता बल्कि हमले के लिए करता है.

Advertisement
कांग्रेस सांसद शशि थरूर कांग्रेस सांसद शशि थरूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

कांग्रेस सांसद इस समय कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में हैं. वह आतंकवाद के खिलाफ भारत के सफल ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी साझा करने के लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे हैं. 

उन्होने बोगोटा में पाकिस्तान के आतंक के चेहरे को उजागर करते हुए कहा कि हमें अच्छी तरह से पता है कि पाकिस्तान में 81 फीसदी डिफेंस इक्विप्मेंट चीन से आते हैं. डिफेंस एक बेहद उदार शब्द है. ये असल में पाकिस्तान की रक्षा के सैन्य उपकरण नहीं है. इनमें से अधिकतर का इस्तेमाल वह अपनी रक्षा के लिए नहीं करता बल्कि हमले के लिए करता है. पाकिस्तान में चीन का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव है, जो चीन को दक्षिण पश्चिमी पाकिस्तान के एक बंदरगाह से जोड़ता है. इस गलियारे से सामान को बहुत तेजी और किफायती ढंग से चीन तक पहुंचया जा सकता है. हमें इसकी जानकारी है. हमारी लड़ाई हमारे खिलाफ आतंक को बढ़ावा देने वालों से है.

Advertisement

थरूर ने कहा कि हम कोलंबिया सरकार की प्रतिक्रिया से थोड़ा निराश हुए हैं. मुझे लगता है कि शायद स्थिति को पूरी तरह से समझा नहीं गया था, जब कोलंबिया ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत के हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई. हमारे लिए समझ बहुत महत्वपूर्ण है. भारत ऐसा मुल्क है जो वास्तव में विश्व में रचनात्मक प्रगति की शक्ति रहा है. हम निश्चित रूप से उम्मीद करते हैं कि अन्य सरकारें उन लोगों को, जो आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह और संरक्षण देते हैं, ऐसा करना बंद करने के लिए कहेंगी. यह वास्तव में बहुत मददगार होगा, चाहे वह सुरक्षा परिषद में हो या इसके बाहर हो.

उन्होंने कहा कि हम कोलंबिया में अपने दोस्तों से कहेंगे कि आतंकियों को भेजने वालों और उनका विरोध करने वालों के बीच समानता नहीं हो सकती. इसी तरह से हमला करने वाले और इससे अपनी सुरक्षा करने वाले को एक तराजू में नहीं तौला जा सकता. हम केवल आत्मरक्षा के अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं और अगर इस पर कोई गलतफहमी है, तो हम उसे दूर करने के लिए तैयार हैं. हमें कोलंबिया सरकार से  पाकिस्तान और पीओके में भारत की सैन्य कार्रवाई के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करने में खुशी होगी.

Advertisement

थरूर ने कहा कि जैसा कि मैं पहले भी कह चुका हूं किहमारे पास बहुत ठोस सबूत हैं. जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, तो इसकी जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट नाम के एक आतंकी संगठन ने ली. यह संगठन पाकिस्तान के मुरिदके में लश्कर-ए-तैयबा की एक इकाई है.

बता दें कि शशि थरूर की अगुवाई में भारत का एक प्रतिनिधिमंडल गुयाना, पनामा, कोलंबिया, अमेरिका और ब्राजील इन पांच देशों की यात्रा कर रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement