'शांति वार्ताओं में टालमटोल कर रहे हैं पुतिन', जेलेंस्की और मैक्रों से मुलाकात के बाद बोले अमेरिकी सीनेटर 

दो वरिष्ठ अमेरिकी सीनेटरों ने रविवार को चेतावनी देते हुए कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सीजफायर वार्ता में टालमटोल कर रहे हैं और यूक्रेन में एक नए सैन्य हमले की तैयारी कर रहे हैं. रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा, 'पुतिन शांति नहीं चाहते, वह युद्ध की तैयारी कर रहे हैं. हमें और हमारे सहयोगियों को तत्काल कार्रवाई करनी होगी.' 

Advertisement
अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम और रिचर्ड ब्लूमेंथल. (फोटो सोर्स @AP) अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम और रिचर्ड ब्लूमेंथल. (फोटो सोर्स @AP)

aajtak.in

  • वाशिंगटन,
  • 02 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बातचीत के बाद दो अमेरिकी सीनेटरों ने चेतावनी देते हुए कहा कि रूस भीषण युद्ध की तैयार कर रहा है और आने वाले दो हफ्ते युद्ध के भविष्य को आकार दे सकते हैं.

पेरिस में दो वरिष्ठ अमेरिकी सीनेटरों ने रविवार को चेतावनी देते हुए कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सीजफायर वार्ता में टालमटोल कर रहे हैं और यूक्रेन में एक नए सैन्य हमले की तैयारी कर रहे हैं. 

Advertisement

उन्होंने तर्क किया कि आने वाले दो हफ्ते इस युद्ध के भविष्य को आकार दे सकते हैं, जिसने पहले ही शहरों को तबाह कर दिया है और लाखों लोगों को विस्थापित कर दिया है.

रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम और डेमोक्रेटिक सीनेटर रिचर्ड ब्लूमेंथल ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ने वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करने और उन इलाकों का दौरा करने के बाद पेरिस में मीडिया से बात की है. उनका कहना है कि रूस द्वारा बमबारी में युद्ध शुरू होने के बाद से सबसे ज्यादा तबाही हुई है.

'युद्ध के मुद्दे पर साथ हैं मैक्रों'

पेरिस में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बातचीत के लिए मौजूद सीनेटरों ने कहा कि मैक्रों इस युद्ध के मुद्दे पर उनके साथ 100% सहमत हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि एक नए हमले को रोकने का समय तेजी से खत्म हो रहा है.

Advertisement

सीनेटरों ने जोर देकर कहा कि पुतिन की रणनीति शांति वार्ताओं को लटकाने की है, ताकि वह अपनी सैन्य शक्ति को फिर से संगठित कर सकें.

शांति नहीं चाहते पुतिन: ग्राहम

ग्राहम ने कहा, 'पुतिन शांति नहीं चाहते, वह युद्ध की तैयारी कर रहे हैं. हमें और हमारे सहयोगियों को तत्काल कार्रवाई करनी होगी.' 

इसके अलावा ब्लूमेंथल ने यूक्रेन के समर्थन में पश्चिमी देशों की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि अगले कुछ हफ्ते निर्णायक साबित हो सकते हैं.

बता दें कि एक जून को यूक्रेन ने ड्रोन हमला कर रूस के कई एयरबेस को निशाना बनाया, जिसमें रूस के कई विमानों को भारी नुकसान हुआ है. अब रूस यूक्रेन के इस हमले के जवाब में जोरदार पलटवार कर सकता है, जिससे तीसरे विश्व युद्ध की आहट शुरू हो गई है.

रूस ने की युक्रेन हमले की पुष्टि

वहीं, रूस के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को पुष्टि की कि देश के पांच अलग-अलग एयरबेस पर ड्रोन हमले हुए हैं, जिसमें कई विमानों को नुकसान पहुंचा और आग लग गई. इन हमलों में Irkutsk और Murmansk क्षेत्रों के एयरबेस प्रभावित हुए, जबकि Amur, Ivanovo, और Ryazan क्षेत्रों में भी ड्रोन हमलों को रोकने का दावा किया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement