PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के रास्ते पर हैं. वह राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं. पीएम शाम 5.20 बजे तक राजधानी मॉस्को पहुंचेंगे. वह वेणुकोवो-II इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. यहां एयरपोर्ट पर ही उनके लिए खास इंतजाम किए गए हैं. यहां प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी के लिए एयरपोर्ट पर ही रिसेप्शन का इंतजाम किया गया है. यहां से वह होटल जाएंगे, जहां उनके लिए रूसी आर्टिस्ट गरबा करेंगे. प्रधानमंत्री भारतीय स्टूडेंट्स से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान मॉस्को के केंद्रीय विद्यालय के स्टूडेंट्स मौजूद होंगे. कहा जा रहा है कि 70-100 स्टूडेंट्स प्रधानमंत्री का तिरंगा झंडा के साथ स्वागत करेंगे. पीएम उनसे बातचीत भी करेंगे.
यह भी पढ़ें: 'सर पे लाल टोपी रूसी...', पुतिन के रूस में कितना मजबूत है Indian Diaspora? जिनसे आज मिलेंगे पीएम मोदी
डिनर पर पीएम मोदी की मेजबानी करेंगे पुतिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8-9 जुलाई दो दिवसीय यात्रा पर रूस जा रहे हैं. यहां राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी खास मीटिंग होनी है. प्रधानमंत्री के मॉस्को पहुंचने और कार्यक्रमों के बाद डिनर का प्रोग्राम रखा गया है. रूसी राष्ट्रपति मॉस्को के बाहरी इलाके में अपने डाचा (आमतौर पर हॉलिडे होम के रूप में इस्तेमाल किया जाने वाले घर) में प्राइवेट डिनर पर पीएम की मेजबानी करेंगे.
यह भी पढ़ें: PM Modi in Russia: आज से रूस दौरे पर पीएम मोदी, पुतिन से ये मुलाकात कितनी अहम?
डिनर प्रोग्राम रूसी राष्ट्रपति पुतिन का माना जाता है स्पेशल
डिनर प्रोग्राम रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्पेशल माना जाता है, जो आमतौर पर रूस के संबंधित देशों के साथ बेहतर संबंध को दर्शाता है. पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन प्राइवेट डिनर पर कई मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं. प्रधानमंत्री के दौरे पर रूस ने पश्चिमी देशों पर भी तंज किया है. राष्ट्रपति पुतिन के प्रेस सेक्रेटरी ने बीते दिन ही कहा था कि पीएम मोदी की रूस यात्रा को पश्चिमी देश 'ईर्ष्या' की नजर से देख रहे हैं. 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए रूस की अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान पीएम मोदी अज्ञात सैनिक की स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
aajtak.in