अफगानिस्तान को लेकर भी PAK सरकार ने बोला झूठ, भारत पर लगाए आरोपों का तालिबान सरकार ने किया खंडन

पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों ने दावा किया था कि भारत द्वारा किए गए मिसाइल हमलों में अफगानिस्तान का क्षेत्र भी प्रभावित हुआ है. हालांकि अफगानिस्तान ने न केवल इस दावे को झूठा बताया, बल्कि यह भी संकेत दिया कि पाकिस्तान क्षेत्रीय तनाव को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को लेकर भी झूठ बोला है पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को लेकर भी झूठ बोला है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तान के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि भारत ने अपनी मिसाइलों से अफगान क्षेत्र पर हमला किया है. अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह खावरिज़मी ने हुर्रियत रेडियो से बातचीत में कहा कि ऐसे किसी भी हमले का कोई आधार नहीं है, यह दावा पूरी तरह निराधार है.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों ने दावा किया था कि भारत द्वारा किए गए मिसाइल हमलों में अफगानिस्तान का क्षेत्र भी प्रभावित हुआ है. हालांकि अफगानिस्तान ने न केवल इस दावे को झूठा बताया, बल्कि यह भी संकेत दिया कि पाकिस्तान क्षेत्रीय तनाव को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.

इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी इस दावे को खारिज करते हुए कहा है कि अफगान जनता अब अच्छी तरह समझती है कि उनका सच्चा मित्र कौन है और कौन उनकी संप्रभुता का बार-बार उल्लंघन करता आया है. यह बयान पाकिस्तान की ओर से फैलाए जा रहे भ्रामक प्रचार अभियान को जवाब देने के रूप में देखा जा रहा है.

प्रोपेगेंडा फैला रहा पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान अब जंग के मुहाने पर हैं. ऐसे में पाकिस्तान अपना झूठा प्रोपेगेंडा भी चला रहा है, हाल ही में पाकिस्तान ने एक प्रोपेगेंडा फैलाया था कि उसने भारत का राफेल गिरा दिया है.  हालांकि भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इसका खंडन कर दिया था. विक्रम मिसरी ने कहा था कि जब सही समय होगा तब आधिकारिक तौर पर इसके बारे में सूचना दी जाएगी. 

Advertisement

PAK के झूठ का भारत ने दिया जवाब

मिसरी ने कहा था कि पाकिस्तान जो प्रोपेगेंडा फैला रहा है, इसे लेकर कोई अचरज नहीं है, पाकिस्तान ऐसा देश है जो जन्म के साथ ही झूठ बोल रहा है. 1947 में जब पाकिस्तानी फौज ने जम्मू-कश्मीर में धावा बोला, तो उन्होंने यूएन में झूठ बोला कि हमारा इससे कोई लेना देना नहीं है, जिन लोगों ने हमला किया है वो कबायली हैं. विक्रम मिसरी ने कहा कि जब हमारी फौज वहां पहुंची और यूएन के लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पाकिस्तानी फौज ने ये घुसपैठ की है, इसके बाद पाकिस्तान को मानना पड़ा था कि उसकी फौज ने घुसपैठ की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement