भारत के खिलाफ चाइनीज हथियार फ्लॉप, मुनीर के बाद अब PAK एयरफोर्स चीफ ने खटखटाया ट्रंप का दरवाजा

अपनी यात्रा के दौरान पाकिस्तानी एयर मार्शल ने अमेरिकी वायुसेना के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल डेविड एल्विन सहित टॉप अमेरिकी सैन्य अधिकारियों और नेताओं से मुलाकात की है. पेंटागन लीडरशिप और विदेश विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकों में रक्षा सहयोग और तकनीक आधारित मिलिट्री एक्सचेंज को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया.

Advertisement
पाकिस्तान पीएम और आसिम मुनीर के साथ एयरफोर्स चीफ पाकिस्तान पीएम और आसिम मुनीर के साथ एयरफोर्स चीफ

शिवानी शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

भारत के साथ हालिया संघर्ष और ऑपरेशन सिंदूर के प्रहार से बुरी तरह पस्त होने के बाद पाकिस्तान अब अमेरिका के दरवाजे पर जाकर खड़ा हो गया है. भारत के साथ सैन्य संघर्ष के दौरान चीनी रक्षा उपकरणों की विश्वसनीयता को लेकर पाकिस्तान में बेचैनी बढ़ गई है, यही वजह है कि पाकिस्तानी एयरफोर्स (PAF) प्रमुख जहीर अहमद बाबर सिद्धू अमेरिका के साथ रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए वॉशिंगटन पहुंचे हैं.

Advertisement

मुनीर के बाद एयर मार्शल का दौरा

एक दशक से ज्यादा समय में किसी भी पीएएफ चीफ की यह पहली अमेरिका यात्रा है. हाल ही में पाकिस्तानी सेना प्रमुख और फील्ड मार्शन आसिम मुनीर ने भी वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक की थी.

ये भी पढ़ें: 'ट्रंप-मुनीर की मीटिंग पाकिस्तान के लिए शर्मनाक, क्योंकि...', बोले भारत के रक्षा सचिव

अपनी यात्रा के दौरान पाकिस्तानी एयर मार्शल ने अमेरिकी वायुसेना के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल डेविड एल्विन सहित टॉप अमेरिकी सैन्य अधिकारियों और नेताओं से मुलाकात की है. पेंटागन लीडरशिप और विदेश विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकों में रक्षा सहयोग और तकनीक डिफेंस एक्सचेंज को बढ़ावा देने पर फोकस किया गया.

अमेरिका से रक्षा सहयोग पर बात

सूत्रों के अनुसार, चीनी उपकरणों की विश्वसनीयता पर चिंताओं के बाद पाकिस्तान अपनी वायु सेना को आधुनिक बनाने के लिए F-16 ब्लॉक 70 लड़ाकू जेट और एयर डिफेंस सिस्टम सहित कई एडवांस अमेरिकी सैन्य प्लेटफार्म्स पर नजर गड़ाए हुए है. इसके अलावा पाकिस्तान AIM-7 स्पैरो हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, यहां तक कि अमेरिका में निर्मित हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (HIMARS) की बैटरियां भी हासिल करने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: मुनीर को ट्रंप की डीलक्स थाली पर PAK में बवाल, विपक्ष बोला- वापस लो नोबेल पीस प्राइज का नॉमिनेशन

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मिसाइलों और ड्रोन ने चीन की तरफ से पाकिस्तान को सप्लाई किए गए डिफेंस सिस्टम को दरकिनार करते हुए देश के भीतर सैन्य ठिकानों पर हमला किया था. पाकिस्तान पर भारत के जवाबी हमलों में चीन निर्मित HQ-9P और HQ-16 मिसाइल डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से तबाह हो गया था.

चीन पर भरोसा हुआ कमजोर

चीन के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी का बखान करने के बावजूद पाकिस्तान ज्यादा भरोसा अमेरिकी हथियारों पर ही करता है. एक के बाद एक सेना प्रमुखों का वॉशिंगटन दौरा इस बात की गवाही भी दे रहा है. यह दौरा सैन्य संघर्ष के दौरान चीनी हथियारों, खासकर एयर डिफेंस के मामले में पाकिस्तान के असंतोष को दिखाता है.

पीएएफ प्रमुख की अमेरिका यात्रा के जरिए पाकिस्तान चीनी उपकरणों पर अपनी निर्भरता कम करने और अपने रक्षा अधिग्रहणों को संतुलित करने की कोशिश कर रहा है. विश्लेषकों का मानना है कि एयर मार्शल की यात्रा पाकिस्तान की तरफ से वॉशिंगटन को भरोसे में लेने का का बैलेंसिंग एक्ट है कि इस्लामाबाद रक्षा संबंधों को फिर से मजबूत करने का इरादा रखता है.

मुनीर के दौरे पर मचा बवाल

Advertisement

पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर के अमेरिका दौरे पर देश में जमकर बवाल मचा था. देश के बड़े नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार देने की पाकिस्तान की सिफारिश को वापस लेने तक की मांग की थी. जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप का शांति का दावा झूठा साबित हुआ है. पाकिस्तानी सरकार को नोबेल पुरस्कार का प्रस्ताव वापस लेना चाहिए.' 

ये भी पढ़ें: ट्रंप ने पाकिस्तान को बताया क्षेत्रीय शांति में अहम प्लेयर, इजरायल-ईरान पर मुनीर के साथ क्या हुई बात?

उन्होंने पाकिस्तानी आर्मी चीफ मुनीर पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तानी शासक ट्रंप के साथ मुलाकात और लंच से इतने खुश हो गए कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को नोबेल पुरस्कार के लिए नॉमिनेट करने की सिफारिश कर डाली. इसके अलावा पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार नजम सेठी ने मुनीर के के अमेरिका दौरे पर कहा कि उन्होंने वहां जाकर भारत की बुराई की होगी और ट्रंप से मदद की गुहार लगाई होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement