Nancy Pelosi Taiwan Visit: चीन से युद्ध का खतरा, फिर ताइवान क्यों गईं नैंसी पेलोसी? खुद बताई वजह

चीन की धमकी के बावजूद अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी मंगलवार को ताइवान पहुंच गईं. चीन को उनका यह दौरा रास नहीं आ रहा है और वह आक्रामक रुख अपनाए हुए है. इस बीच नैंसी पेलोसी ने वॉशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित अपने ओपिनियन पीस में अपने दौरे का बचाव किया है और चीन पर जमकर निशाना साधा है.

Advertisement
अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST
  • अमेरिका की स्पीकर नैंसी पेलोसी मंगलवार को ताइवान पहुंचीं
  • पेलोसी के ताइवान दौरे पर चीन भड़का

चीन की धमकी के बावजूद अमेरिकी प्रतिनिधि सभा (House of Representative) की स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) मंगलवार को ताइवान पहुंच गईं. उनका यह ताइवान दौरा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोर रहा है. पेलोसी के ताइवान दौरे से अमेरिका और चीन के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है.

चीन को पेलोसी का ताइवान दौरा रास नहीं आ रहा और उसने सैन्य कार्रवाई की धमकी दी है. 

Advertisement

मंगलवार को ताइवान पहुंचीं पेलोसी ने वॉशिंगटन पोस्ट (Washington Post) में प्रकाशित अपने ओपिनियम पीस (Opinion Piece) में इस दौरे का बचाव करते हुए कहा कि अमेरिकी नेता निरंकुश ताकतों के सामने घुटने नहीं टेकेंगे.

पेलोसी ने कहा, हम ऐसी स्थिति में चीन के साथ खड़े नहीं रह सकते, जब वह ताइवान और लोकतंत्र के लिए चुनौती बना हुआ है. हमने ऐसे समय में यह दौरा किया है, जब पूरी दुनिया निरंकुशता और लोकतंत्र के बीच संघर्ष कर रही है. ताइवान का दौरा कर हम लोकतंत्र के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का सम्मान करते हैं और यह दोहराते हैं कि ताइवान और सभी लोकतंत्रों की स्वतंत्रता का सम्मान किया जाना चाहिए.

चीन ने पेलोसी की ताइवान यात्रा से पहले ही ताइवान स्ट्रेट को अलग करने वाली सीमा पर युद्धपोतों को तैनात कर दिया था. 

Advertisement

चीन के विदेश मंत्रालय ने पेलोसी के ताइवान दौरे को अत्यधिक खतरनाक बताया है.

चीन की सेना के प्रवक्ता वु कियान ने जारी आधिकारिक बयान में कहा, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी हाई अलर्ट पर है और हम देश की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए और किसी भी तरह के बाहरी दखल के प्रयासों को असफल करने के लिए लक्षित सैन्य कार्रवाई करेंगे.

हालांकि, इस ओपिनियन पीस में पेलोसी ने चीन के उन आरोपों को खारिज किया है, जिसमें इस दौरे को उकसावे वाला बताया गया. 

पेलोसी ने कहा कि उनके ताइवान दौरे का एकमात्र उद्देश्य स्वशासित ताइवान के प्रति समर्थन जताते हुए उनके साथ खड़ा होना है.

ओपिनियन पीस में कहा गया, हमने यह दौरा ऐसे समय में किया है, जब पूरी दुनिया निरंकुशता और लोकतंत्र के बीच संघर्ष कर रही है. रूस ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू किया, जिसमें बच्चों सहित हजारों लोगों की मौत हो गई. यह जरूरी है कि अमेरिका और उसके सहयोगी देश यह स्पष्ट करें कि हम निरंकुश ताकतों के सामने घुटने नहीं टेकेंगे.

बता दें कि नैंसी पेलोसी के ताइवान पहुंचते ही चीन के 21 सैन्य विमान ने ताइवान के एयर डिफेंस जोन में घुसपैठ की. पिछले 25 सालों में ताइवान का दौरा करने वाली नैंसी पेलोसी अमेरिका के शीर्ष स्तर की पहली नेता हैं. 

Advertisement

अमेरिकी सीनेट की स्पीकर 81 साल की नैंसी पेलोसी का यह चौथा कार्यकाल है. अमेरिका में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के बाद स्पीकर तीसरा सबसे बड़ा पद है. वह 2019 से वे इस पद पर हैं. 

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement