'भारत-PAK में कराई सुलह, अब ईरान-इजरायल की जंग रुकवाउंगा', हमलों के बीच बोले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

ईरान ने फिर से इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल दागे हैं, जिससे इजरायल में हड़कंप मच गया. दूसरी तरफ, डोनाल्ड ट्रम्प ने दोनों देशों के बीच शांति के लिए डील की अपील की. इसी बीच, तेहरान में पांच कार बम धमाके हुए, जिनके लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया गया है.

Advertisement
राष्ट्रपति ट्रंप (Photo: Reuters/File) राष्ट्रपति ट्रंप (Photo: Reuters/File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:40 AM IST

ईरान ने एक बार फिर इजरायल पर दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. इजरायली सेना ने बताया कि इस हमले में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, और मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया गया. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल-ईरान से शांति के लिए डील करने की अपील की है. उन्होंने उम्मीद भी जताई कि दोनों कट्टर दुश्मन "समझौता करेंगे."
 
डोनाल्ड ट्रंप ने साथ ही दावा किया कि उन्होंने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच और अपने पहले कार्यकाल में सर्बिया और कोसोवो के बीच चल रहे झगड़े को खत्म करने में सफलतापूर्वक हस्तक्षेप किया था. उन्होंने कहा, "इसी तरह, इजरायल और ईरान के बीच भी जल्द ही शांति होगी! अब कई कॉल और मीटिंग हो रही हैं."

Advertisement

यह भी पढ़ें: इजरायल-ईरान की जंग विदेश नीति के लिए चुनौती, समझें दोनों मुल्कों के साथ कैसे हैं भारत के संबंध

किसी चीज का श्रेय नहीं लेता- ट्रंप

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "मैं बहुत कुछ करता हूं, और कभी किसी चीज का श्रेय नहीं लेता, लेकिन यह ठीक है, लोग समझते हैं. हम मध्य पूर्व को फिर से महान बनाएंगे." ट्रंप की ये अपील तब आई है जब अमेरिका और ईरान में चल रही न्यूक्लियर डील पर बातचीत रद्द कर दी गई है. दोनों देशों में छठे दौर की बातचीत आज, रविवार को ही होनी थी.

तेहरान में धमाके, इराक ने किया एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव

इजरायल-ईरान में तनाव के बीच ईरान के तेहरान में पांच कार बम धमाके हुए हैं. इस घटना के लिए ईरान ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं इजरायल की तरफ से किए जा रहे हमलों को रोकने के लिए इराक ने अपना एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'पहले इजरायल रोके हमले, फिर हम...', घुटनों पर ईरान, नेतन्याहू से लगाई युद्धविराम की गुहार

इसके लिए ईरान ने अनुरोध किया था. ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने इराक से अपील की कि वह इस्लामिक गणराज्य पर हमले करने के लिए इजरायल को अपने हवाई क्षेत्र और क्षेत्र का इस्तेमाल करने से रोके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement