धरी रह गई ट्रंप की अपील और नेतन्याहू का ऐलान, कुछ घंटे बाद ही इजरायल ने गाजा पर बरसा दिए बम, 6 की मौत

इजरायल ने गाजा पर शनिवार को ताजा हमले किए जिनमें छह लोगों की मौत हुई. ये हमले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बमबारी रोकने के निर्देश और हमास की शांति की तैयारी के बीच हुए. कुछ घंटों पहले ही इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ट्रंप की गाजा योजना के पहले चरण को तुरंत लागू करने की तैयारी की बात कही थी.

Advertisement
ट्रंप ने नेतन्याहू से बमबारी तुरंत रोकने का आग्रह किया है ताकि बंधकों को सुरक्षित रिहा किया जा सके. (Photo: Reuters) ट्रंप ने नेतन्याहू से बमबारी तुरंत रोकने का आग्रह किया है ताकि बंधकों को सुरक्षित रिहा किया जा सके. (Photo: Reuters)

aajtak.in

  • यरुशलम,
  • 04 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

इजरायल ने शनिवार को गाजा पर ताजा हमले किए, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. ये हमला ऐसे वक्त हुआ जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बमबारी रोकने का निर्देश दिया था और कहा था कि हमास अब शांति के लिए तैयार है. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, गाजा सिटी में एक घर पर हुए इजरायली हमले में चार लोगों की मौत हुई, जबकि दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में हुए एक और हमले में दो अन्य मारे गए.

Advertisement

ये हमले तब हुए जब इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि इजरायल ट्रंप की गाजा योजना के पहले चरण को 'तुरंत लागू करने' की तैयारी कर रहा है. इस योजना में हमास की प्रतिक्रिया के बाद इजराइली बंधकों की रिहाई शामिल है. बाद में इजरायली मीडिया ने रिपोर्ट किया कि राजनीतिक नेतृत्व ने सेना को हमले कम करने का निर्देश दिया है.

पीएम मोदी ने भी किया ट्रंप की पहल का समर्थन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शनिवार को गाजा शांति प्रक्रिया में राष्ट्रपति ट्रंप की भूमिका का स्वागत किया. उन्होंने कहा, 'गाजा में शांति प्रयास निर्णायक प्रगति कर रहे हैं. बंधकों की रिहाई के संकेत एक बड़ा कदम है.' इजरायली सेना प्रमुख ने बयान में कहा कि सेना ट्रंप की योजना के पहले चरण को लागू करने की तैयारी कर रही है, हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि गाजा में सैन्य गतिविधियां कम होंगी या नहीं.

Advertisement

ट्रंप ने की बमबारी रोकने की अपील

ट्रंप ने खुद को गाजा में शांति स्थापित करने में सक्षम एकमात्र नेता के रूप में पेश किया है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि हमास 'स्थायी शांति के लिए तैयार दिख रहा है.' ट्रंप ने नेतन्याहू सरकार से बमबारी तुरंत रोकने का आह्वान किया.

एक सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने लिखा, 'इजरायल को गाजा पर बमबारी तुरंत रोकनी होगी ताकि हम बंधकों को सुरक्षित और जल्दी बाहर निकाल सकें.' उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ गाजा के बारे में नहीं है, यह पूरे मिडिल ईस्ट में लंबे समय से चली आ रही शांति की कोशिश है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement