अमेरिका ने बिना हमला किए पाकिस्तान को गुलाम बना दिया- इमरान खान

सत्ता गंवाने के बाद से इमरान खान लगातार अमेरिका पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. इतना ही नहीं वे पाकिस्तान के अलग अलग शहरों में रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. इमरान खान ने रविवार को रैली के दौरान पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को भ्रष्ट करार दिया.

Advertisement
इमरान खान ने अमेरिका पर लगाए गंभीर आरोप (फाइल फोटो) इमरान खान ने अमेरिका पर लगाए गंभीर आरोप (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST
  • फैसलाबाद में रैली को संबोधित करने पहुंचे थे इमरान खान
  • इमरान ने अमेरिका को बताया मतलबी देश

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर अमेरिका पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने बिना हमला किए पाकिस्तान को गुलाम बना दिया. इतना ही नहीं इमरान खान ने शहबाज शरीफ पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान के लोग 'आयतित सरकार' को स्वीकार नहीं करेंगे. 

दरअलस, पिछले महीने विपक्ष इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था. इसके बाद इमरान खान की सरकार गिर गई थी. इमरान खान ने आरोप लगाया था कि अमेरिका ने उनकी सरकार गिराने के लिए ये पूरी साजिश रची है. सरकार गंवाने के बाद इमरान खान ने पाकिस्तान के अलग अलग शहरों में कई रैलियां की. वे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली नई सरकार को "देशद्रोही और भ्रष्ट सरकार बता चुके हैं. 
 
US पर निशाना साधते हुए इमरान खान ने कहा, अमेरिका ने बिना हमला किए पाकिस्तान को गुलाम बना दिया है. उन्होंने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के फैसलाबाद में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान के लोग 'आयतित सरकार' को स्वीकार नहीं करेंगे. 

Advertisement

पाकिस्तान के पुर्व पीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिका स्वकेन्द्रित देश है, जो बिना अपने हित देखे, किसी देश की मदद भी नहीं करता. इमरान खान ने कहा, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन से पैसों के लिए भीख मांग रहे हैं, ताकि वे सत्ता में वापस न लौटें. 

इससे पहले ब्लिंकन ने 18 मई को न्यूयॉर्क में ग्लोबल फूड सिक्योरिटी पर होने वाली मीटिंग में पाकिस्तान को शामिल होने का निमंत्रण भेजा है.  खान ने आरोप लगाया कि बिलावल और उनके पिता आसिफ अली जरदारी भ्रष्ट हैं और दुनियाभर में अपनी संपत्तियां बना रहे हैं. खान ने रैली में कहा, बिलावल की सारी संपत्ति देश के बाहर है, इसलिए वह अमेरिका को नाराज करने की हिम्मत नहीं कर सकते, नहीं तो उनका सब कुछ खो जाएगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement