पूर्व ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक अब ये नौकरी करेंगे, गोल्डमैन सैश में एडवाइजर बने, जानिए क्या काम करेंगे

ऋषि सुनक पहली बार 2000 में एक ट्रेनी के रूप में बैंक में शामिल हुए और 2001 से 2004 तक एनालिस्ट के तौर पर काम किया. बाद में उन्होंने एक इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट फर्म की सह-स्थापना की. साल 2015 में पहली बार सांसद के रूप में चुने गए सुनक ने कोरोना महामारी के दौरान बोरिस जॉनसन के चांसलर के रूप में काम किया.

Advertisement
ऋषि सुनक ने शुरू की नई नौकरी ऋषि सुनक ने शुरू की नई नौकरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अब सांसद रहने के साथ-साथ नौकरी भी कर रहे हैं. सुनक ने गोल्डमैन सैश में बतौर एडवाइजर जॉइन किया है. कंपनी ने कहा कि जुलाई 2024 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले सुनक, वैश्विक राजनीति और अर्थव्यवस्था पर अपने नजरिये से बैंक के ग्राहकों को सलाह देने के लिए पार्ट टाइम जॉब करेंगे. वह यॉर्कशायर में रिचमंड और नॉर्थहेलर्टन से कंजर्वेटिव सांसद रहते हुए कंपनी में काम करेंगे.

Advertisement

पहले रह चुके हैं एनालिस्ट

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक सियासी पारी शुरू करने से पहले ऋषि सुनक ने 2000 के दशक की शुरुआत में बैंक में एनालिस्ट के तौर पर काम किया था. गोल्डमैन सैश के चेयरमैन और चीफ एग्जिक्यूटिव डेविड सोलोमन ने कहा कि वह कंपनी में ऋषि की वापसी से उत्साहित हैं. सोलोमन ने कहा कि ग्राहकों को सलाह देने के साथ-साथ, सुनक दुनियाभर में हमारे लोगों के साथ समय बिताएंगे इससे कंपनी के लगातार सीखने और विकास करने के कल्चर को बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: 'पूरी तरह जायज... आतंकियों की यही सजा', भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बोले ऋषि सुनक

इसके अलावा सुनक गोल्डमैन सैश के ग्राहकों को वैश्विक स्तर पर आर्थिक और भू-राजनीतिक मुद्दों पर सलाह देंगे. उनकी सलाह का दायरा मैक्रोइकोनॉमिक और जियोपॉलिटिकल सेनेरियो पर फोकस होगा, जिसमें वैश्विक अर्थव्यवस्था, व्यापार नीतियां और अंतरराष्ट्रीय संबंध शामिल हो सकते हैं. वह फर्म की लीडरशिप के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि ग्राहकों को बेहतर सर्विस पहुंचाई जा सके.

Advertisement

जॉब में क्या काम करेंगे?

वह अपने अनुभव, विशेष रूप से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल से हासिल जानकारियों को शेयर करेंगे. सुनक की सैलरी रिचमंड प्रोजेक्ट को दान की जाएगी, जो एक चैरिटी है जिसकी स्थापना उन्होंने इस साल की शुरुआत में अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ मिलकर ब्रिटेन में सुधारवादी कामों के लिए की थी.

बिजनेस अपॉइंटमेंट्स पर एडवाइजरी कमेटी (एकोबा), जिसे पूर्व मंत्रियों की तरफ से पद छोड़ने के बाद दो साल तक लिए गए पदों पर आने पर साइन करना होता है, ने कहा कि सुनक की नई भूमिका से कई जोखिम पैदा हुए हैं, जिससे गोल्डमैन सैश को प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल की वजह से इन्फोर्मेशन तक गलत पहुंच से फायदा हो सकता है.

शर्तों का करना होगा पालन

उन्हें बैंक के लिए अन्य सरकारों के वेल्थ फंड को सलाह देने की इजाजत नहीं होगी, या उन ग्राहकों को सलाह देने की इजाजत नहीं होगी जिनके साथ उनका प्रधानमंत्री रहते हुए सीधा लेन-देन था. वह बैंक की ओर से ब्रिटेन सरकार से पैरवी भी नहीं कर सकते. अकोबा ने बताया कि सांसद बनने से पहले सुनक ने गोल्डमैन सैश सहित फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में 14 साल काम किया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: ऋषि सुनक ने पार्टी के सदस्यों को मिलाया फोन, चुनाव में खराब प्रदर्शन पर मांगी माफी

सुनक पहली बार 2000 में एक ट्रेनी के रूप में बैंक में शामिल हुए और 2001 से 2004 तक एनालिस्ट के तौर पर काम किया. बाद में उन्होंने एक इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट फर्म की सह-स्थापना की. साल 2015 में पहली बार सांसद के रूप में चुने गए सुनक ने कोरोना महामारी के दौरान बोरिस जॉनसन के चांसलर के रूप में काम किया.

लिज ट्रस के बाद बने थे पीएम

महामारी के दौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में छुट्टी जैसी योजनाओं का ऐलान करने के बाद वह घर-घर में चर्चित हो गए थे. जुलाई 2022 में चांसलर पद से उनके इस्तीफे से जॉनसन सरकार का पतन हो गया. उसके बाद लिज ट्रस के संक्षिप्त कार्यकाल के बाद, सुनक अक्टूबर 2022 में प्रधानमंत्री बने. उन्होंने जुलाई 2024 तक यह पद संभाला. 

गोल्डमैन सैश में नौकरी, प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद सुनक को मिली सबसे नई जिम्मेदारी है. जनवरी में उन्होंने ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के ब्लावात्निक स्कूल ऑफ़ गवर्नमेंट और अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के हूवर इंस्टीट्यूशन को भी जॉइन किया. इन दोनों ही भूमिकाओं के लिए उन्हें कोई सैलरी नहीं मिलती. हालांकि, अप्रैल से अब तक उन्हें तीन लेक्चर्स के लिए 500,000 पाउंड से ज्यादा का पेमेंट किया जा चुका है. पूर्व प्रधानमंत्री अक्सर प्रमुख कंपनियों या डिनर में भाषण देने के लिए स्पीकर्स एजेंसियों में शामिल होते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement