'मोदी और मैं हमेशा दोस्त रहेंगे...', भारत को चीन के हाथों खो देने वाले बयान के बाद बदले ट्रंप के सुर

भारत और अमेरिका के संबंध फिलहाल बेहद तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं. रूस से तेल खरीदने को लेकर अमेरिका ने भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी का टैरिफ लगा दिया था. इस तरह अमेरिका ने भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया.

Advertisement
भारत को लेकर बदले ट्रंप के सुर (Photo: White House) भारत को लेकर बदले ट्रंप के सुर (Photo: White House)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

टैरिफ को लेकर भारत और अमेरिका के बीच तनाव बदस्तूर जारी है. ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने संबंधों को लेकर बड़ा बयान दिया है.

ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध बहुत विशेष हैं और मौजूदा तनाव के बावजूद मैं और मोदी दोस्त रहेंगे. वह बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं. वह ग्रेट हैं. लेकिन वह फिलहाल जो कर रहे हैं, मुझे वह पसंद नहीं है. लेकिन भारत और अमेरिका के संबंध बेहद विशेष हैं. इसे  लेकर चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि दोनों देशों के बीच कभी-कभार ऐसे पल आ ही जाते हैं.

Advertisement

दरअसल राष्ट्रपति उस सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या वह भारत के साथ फिर से संबंधों को सुधारने के लिए तैयार हैं? क्योंकि टैरिफ की वजह से दोनों देशों के संबंध बीते दो दशकों में सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. 

ट्रंप ने ये भी कहा कि वह बेहद निराश हैं कि भारत, रूस से बहुत तेल खरीद रहा है. हमने भारत पर बहुत टैरिफ लगाया है, पचास फीसदी टैरिफ. पीएम मोदी से मेरे रिलेशन अच्छे हैं. वह महान हैं. वह यहां कुछ महीने पहले आए थे. यह पूछने पर कि भारत और अन्य देशों के साथ ट्रेड वार्ता कैसी चल रही है? इस पर ट्रंप ने कहा कि यह बढ़िया चल रही है. हम यूरोपीयन यूनियन से बहुत निराश हैं.  

ट्रंप ने इससे पहले कहा था कि हमें लगता है कि हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है. इसके साथ ही ट्रंप ने मोदी, पुतिन और शी जिनपिंग की तस्वीर भी पोस्ट की थी.

Advertisement

इससे पहले ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार पीटर नैवारो ने भी भारत पर निशाना साधते हुए कहा था कि भारत रूस से तेल खरीदकर खूब मुनाफा कमा रहा है. भारत सच को नहीं पचा पा रहा है. मुझे लगता है कि ट्रेड टीम और राष्ट्रपति निराश हैं कि भारत लगातार यूक्रेन के खिलाफ रूस को युद्ध में फंड कर रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement