बस एक मुलाकात और पिघल गए US राष्ट्रपति... ग्रीनलैंड पर हंगामे के बीच नाटो चीफ क्यों कहलाए Trump Whisperer

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मार्क और उन्होंने ग्रीनलैंड और पूरे आर्कटिक क्षेत्र पर एक भविष्य के समझौते का फ्रेमवर्क तय करने पर सहमति बना ली है इसलिए अब यूरोपीय देशों पर वह टैरिफ नहीं लगाएंगे.

Advertisement
ट्रंप और नाटो चीफ की मीटिंग के क्या मायने हैं. (Photo: AP) ट्रंप और नाटो चीफ की मीटिंग के क्या मायने हैं. (Photo: AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और NATO के महासचिव मार्क रुट्टे ने स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान एक द्विपक्षीय बैठक की. यह बैठक उस समय हुई जब ट्रंप ने पहले ग्रीनलैंड को लेकर यूरोपीय देशों पर टैरिफ लगाने और नियंत्रण की बात करते हुए विवाद खड़ा कर दिया था. कई यूरोपीय नेताओं ने इसका कड़ा विरोध किया और तनाव बढ़ गया था.

Advertisement

लेकिन दावोस में इस मुलाकात के बाद ट्रंप का यूरोप और नाटो को लेकर गुस्सा शांत नजर आया और ट्रंप यूरोपीय देशों पर लगाए गए 10 फीसदी टैरिफ से पीछे हट गए.

रुट्टे और ट्रंप की बातचीत का केंद्र ग्रीनलैंड को लेकर नियंत्रण का विवाद नहीं था, बल्कि पूरे आर्कटिक क्षेत्र की सुरक्षा और रणनीतिक स्थिरता थी. रुट्टे ने स्पष्ट किया कि बातचीत में ग्रीनलैंड की संप्रभुता या इसे डेनमार्क से अलग करने का मुद्दा नहीं उठाया गया. दोनों नेताओं ने आर्कटिक के बढ़ते वैश्विक तनाव, रूस-चीन की बढ़ती गतिविधियों और NATO सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया है.

इस बैठक के बाद ट्रंप ने घोषणा की कि उन्होंने रुट्टे के साथ एक भविष्य के समझौते का फ्रेमवर्क तय किया है, जो ग्रीनलैंड और व्यापक आर्कटिक क्षेत्र में NATO सहयोग को मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि यह समझौता अमेरिका और NATO देशों दोनों के हित में है और इसी वजह से उन्होंने यूरोपीय देशों पर लगने वाले टैरिफ की धमकी वापस ले ली.

Advertisement

ट्रंप ने कहा कि वे एक फरवरी से लागू होने वाले 10  फीसदी टैरिफ को लगाना नहीं चाहते. इससे पहले वे यूरोपीय देशों को यह टैरिफ लगा देने की चेतावनी दे रहे थे अगर ग्रीनलैंड पर नियंत्रण की बात नहीं मानी गई. उन्होंने यह भी कहा कि वे सेना का इस्तेमाल नहीं करेंगे और परिस्थितियों को कूटनीति से संभालना चाहते हैं. बता दें कि यह टैरिफ एक फरवरी से लगने वाला था.

नाटो चीफ को Trump Whisperer क्यों कहा जा रहा?

नाटो चीफ मार्क रुट्टे को Trump Whisperer इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसे आक्रामक, अप्रत्याशित और टकराव वाली राजनीति करने वाले नेता को बिना सार्वजनिक टकराव के, चुपचाप लेकिन असरदार ढंग से नरम रुख अपनाने पर मजबूर कर दिया. 

ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप लगातार यूरोपीय देशों पर टैरिफ लगाने, दबाव बनाने और यहां तक कि जबरदस्ती नियंत्रण की बात कर रहे थे, जिससे नाटो और यूरोप में भारी तनाव पैदा हो गया था. ऐसे माहौल में रुट्टे ने ट्रंप को खुले मंच पर चुनौती देने के बजाय बंद कमरे में, उसकी ही भाषा में सुरक्षा, ताकत और रणनीतिक फायदे के फ्रेम में समझाया कि यह मुद्दा टकराव से नहीं बल्कि नाटो के साझा हितों से सुलझाया जा सकता है.

Advertisement

इस बातचीत का नतीजा यह हुआ कि ट्रंप ने न सिर्फ टैरिफ की धमकी वापस ले ली, बल्कि यह भी कहा कि वह नाटो के साथ मिलकर ग्रीनलैंड और पूरे आर्कटिक क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर एक फ्रेमवर्क पर काम करेंगे. सबसे अहम बात यह रही कि रुट्टे ने ट्रंप को यह अहसास कराया कि इससे ट्रंप कमजोर नहीं बल्कि नेतृत्व दिखाने वाले नेता के तौर पर सामने आएंगे. यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने रुट्टे को Trump Whisperer कहा यानी ऐसा नेता जो ट्रंप के सामने ऊंची आवाज या सार्वजनिक आलोचना के बजाय धीमे, निजी और रणनीतिक संवाद से उसका रुख बदलने में सफल रहा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement