'मैं जानता था भारत बदला लेगा लेकिन...', PAK में भारत की एयरस्ट्राइक के सवाल पर बोले राष्ट्रपति ट्रंप

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया है. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की है. यह कार्रवाई रात डेढ़ बजे के आसपास की गई. इसके तहत बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में स्ट्राइक की गई.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:31 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है. 

ट्रंप ने पाकिस्तान के भीतर भारत की एयरस्ट्राइक और इस पूरी स्थिति को शर्मनाक बताते हुए दोनों देशों से तनाव को कम करने का आग्रह किया है.

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमने इसके बारे सुना है. यह शर्मनाक है. उम्मीद करता हूं कि ये बहुत जल्द खत्म हो. कोई भी दो ताकतवर देशों को जंग के रास्ते पर जाता नहीं देख सकता. इन दोनों देशों का इतिहास बहुत पुराना है और तनाव चरम पर है. लेकिन इस दुनिया को जंग नहीं शांति चाहिए.

Advertisement

भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि हम इन रिपोर्ट्स से अवगत हैं. हालांकि, अभी हम ज्यादा कुछ कहने की स्थिति में नहीं है. अभी हम मौजूदा घटनाक्रमों पर करीब से नजर बनाए हुए हैं.

वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, भारत की एयरस्ट्राइक के तुरंत बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने अमेरिकी एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को फोन कर उन्हें मामले पर अपडेट दी.

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने पुष्टि की है भारत ने मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर में हमले किए हैं. हम नुकसान का आकलन करेंगे. भारत का कोई भी विमान या जेट पाकिस्तान के एयरस्पेस में नहीं घुसा. वहीं, पाकिस्तान में लाहौर और सियालकोट हवाईअड्डों को अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है.

Advertisement

बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी जबकि 17 घायल हुए थे. यह हमला पहलगाम की बैसरन घाटी में किया गया था, जिसमें आतंकियों ने चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया था.

बता दें कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया है. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की है. यह कार्रवाई रात डेढ़ बजे के आसपास की गई. इसके तहत बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में स्ट्राइक की गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement