'नेतन्याहू को जाने दो, उन्हें कई बड़े काम करने हैं...', इजरायली PM के खिलाफ भ्रष्टाचार मुकदमे पर फिर बोले ट्रंप

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'इजरायल में बीबी नेतन्याहू के साथ जो कुछ किया जा रहा है, वह बहुत खतरनाक है. ट्रंप ने नेतन्याहू को वॉर हीरो बताया है, जिन्होंने अमेरिका के साथ मिलकर ईरान के खतरनाक परमाणु खतरे को खत्म करने में शानदार काम किया. वह अभी हमास के साथ एक समझौते पर बातचीत कर रहे हैं, जिसमें बंधकों की रिहाई शामिल है.'

Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप और इजरायली पीएम नेतन्याहू. डोनाल्ड ट्रंप और इजरायली पीएम नेतन्याहू.

aajtak.in

  • वाशिंगटन,
  • 29 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार मुकदमे की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने चेतावनी दी कि ये मुकदमा हमास और ईरान के साथ संवेदनशील वार्ताओं को कमजोर कर सकता है. 

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में नेतन्याहू का जोरदार समर्थन किया और कानूनी कार्यवाही को राजनीति से प्रेरित और क्षेत्रीय कूटनीति के लिए हानिकारक बताया है.

Advertisement

ट्रंप ने किया नेतन्याहू का समर्थन

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'इजरायल में बीबी नेतन्याहू के साथ जो कुछ किया जा रहा है, वह बहुत खतरनाक है. ट्रंप ने नेतन्याहू को वॉर हीरो बताया है, जिन्होंने अमेरिका के साथ मिलकर ईरान के खतरनाक परमाणु खतरे को खत्म करने में शानदार काम किया.'

उन्होंने आग कहा कि महत्वपूर्ण बात ये है कि वह अभी हमास के साथ एक समझौते पर बातचीत कर रहे हैं, जिसमें बंधकों की रिहाई शामिल है. इसके अलावा ट्रंप ने नेतन्याहू के खिलाफ लगे आरोपों का मजाक उड़ाया है, जिसमें सिगार और शैंपेन जैसे गिफ्ट स्वीकार करने का आरोप शामिल हैं.

दूसरे शब्दों में ये पागलपन है: ट्रंप

ट्रंप ने ये भी लिखा कि ये कैसे संभव है कि इजरायल के पीएम को पूरे दिन अदालत में बैठने के लिए मजबूर किया जाए, वह भी बिना किसी ठोस वजह के (सिगार, बग्स बनी डॉल, आदि) ये एक राजनीतिक विच हंट है, मुझे भी ऐसा ही सहने के लिए मजबूर किया गया था. न्याय का ये मजाक ईरान और हमास के साथ वार्ताओं में परेशानी पैदा करेगा. दूसरे शब्दों में ये पागलपन है जो बेकाबू अभियोजक बिबी नेतन्याहू के साथ कर रहे हैं.

Advertisement

'हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे'

ट्रम्प ने यह भी उल्लेख किया कि संयुक्त राज्य अमेरिका हर साल इजरायल की सुरक्षा और समर्थन के लिए अरबों डॉलर खर्च करता है, जो किसी अन्य देश के लिए किए जाने वाले खर्च से कहीं अधिक है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.

अपने संदेश के अंत में ट्रंप ने नेतन्याहू को कानूनी लड़ाइयों के बजाय नेतृत्व पर ध्यान देने की अनुमति देने की मांग की. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री बिबी नेतन्याहू के नेतृत्व में हमें हाल ही में एक बड़ी जीत मिली थी और यह उस जीत को धूमिल करता है. बिबी को जाने दें, उनके पास करने के लिए एक बड़ा काम है!'

बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने नेतन्याहू के ऊपर चल रहे मुकदमे की आलोचना की हो. इससे पहले भी वह एक बार इस मुकदमे की सार्वजनिक रूप से आलोचना कर चुके हैं.

नेतन्याहू पर क्या आरोप हैं?

नेतन्याहू पर हॉलीवुड के एक अरबपति निर्माता से महंगे सिगार और शैंपेन समेत कई शानदार गिफ्ट्स स्वीकार करने का आरोप है, जिसके बदले में उन्होंने निर्माता के व्यावसायिक हितों को बढ़ावा दिया. उन पर यह भी आरोप है कि उन्होंने अपने और अपने परिवार के सकारात्मक कवरेज के बदले में मीडिया दिग्गजों के लिए अनुकूल विनियामक परिवर्तनों को बढ़ावा दिया.

Advertisement

हालांकि, उन्होंने किसी भी तरह के गलत काम से इनकार किया है. अपनी अदालत में पेशी से पहले नेतन्याहू ने कानून प्रवर्तन के खिलाफ युद्ध-पूर्व की अपनी बयानबाजी को फिर से दोहराया और जांच को एक विच हंट बताया. उन्होंने आरोपों से इनकार किया है और खुद को निर्दोष बताया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement