'ज्यादा से ज्यादा भारतीय चीन आएं...', ट्रंप से दुश्मनी के बीच चीन बढ़ा रहा भारत से दोस्ती का हाथ

भारत में चीन के दूतावास ने एक जनवरी से नौ अप्रैल 2025 तक 85,000 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को वीजा जारी किए हैं. यह कदम दोनों देशों के बीच के लोगों के संबंधों को और गहरा ने के प्रयासों के तहत लिया गया है.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

अमेरिका के साथ जारी ट्रेड वॉर के बीच चीन ने भारत को लुभाने की कोशिश की है. चीन ने 8500 से अधिक भारतीय नागरिकों को वीजा जारी किए हैं.

भारत में चीन के दूतावास ने एक जनवरी से नौ अप्रैल 2025 तक 85,000 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को वीजा जारी किए हैं. यह कदम दोनों देशों के बीच के लोगों के संबंधों को और गहरा ने के प्रयासों के तहत लिया गया है.

Advertisement

भारत में चीन के राजदूत शू फेहॉन्ग ने अधिक से अधिक भारतीयों को चीन आने के लिए आमंत्रित किया है और चीन में अधिक खुले, सुरक्षित और मैत्रीपूर्ण माहौल का अनुभव करने को कहा है. 

उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि नौ अप्रैल 2025 तक भारत में चीनी दूतावास और कॉन्सुलेट्स ने चीन विजिट करने वाले भारतीय नागरिकों को 85,000 से ज्यादा वीजा जारी किए हैं. चीन आने वाले ज्यादा से ज्यादा भारतीय दोस्तों का स्वागत है ताकि वे सुरक्षित और दोस्ताना चीन को जान सकें. पिछले साल चीन ने 180,000 भारतीयों को वीजा जारी किया था. 

चीन ने दी भारतीय सैलानियों को कई छूट

चीन ने भारतीय पर्यटकों को कई तरह की छूट दी है. जिनमें सबसे अहम ये है कि चीन के वीजा के लिए अप्लाई करने वाले भारतीयों को अब अनिवार्य तौर पर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं होगी. इससे वीजा एप्लिकेशन प्रक्रिया और आसान होगी.

Advertisement

इसके अलावा अगर भारतीय नागरिक शॉर्टटाइम के लिए चीन की यात्रा करना चाहते हैं तो उन्हें अब अपना बायोमेट्रिक डेटा पेश करने की जरूरत नहीं है, जिससे वीजा प्रोसेस का समय कम हो जाता है.

चीन ने वीजा अप्रूवल सिस्टम तेज करने के लिए अप्रूवल समय-सीमा को भी आसान कर दिया है,जिससे प्रोसेस तेज हो गई है. चीन में अधिक भारतीय पर्यटकों को अपने देश बुलाने के लिए वीजा शुल्क में भी कटौती की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement