रिपोर्ट में खुलासा, ब्रिटिश संसद में रोजाना 160 बार की गई अश्लील वेबसाइट खोलने की कोशिश

पीए फ्रीडम ऑफ इंफोरमेशन एफओआई द्वारा प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल जून में हुए आम चुनावों के बाद संसदीय नेटवर्क से जुड़े उपकरणों से 24,473 बार अश्लील वेबसाइटों को खोलने की कोशिश की गई है.

Advertisement
संकेतात्मक फोटो संकेतात्मक फोटो

मोहित ग्रोवर

  • लंदन,
  • 08 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

ब्रिटेन में जारी एक रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. ब्रिटेन के संसद भवन में लगे कंप्यूटरों से वर्ष 2017 के अंत में रोजाना करीब 160 बार अश्लील वेबसाइटों को खोलने की कोशिश की गई है. ये रिपोर्ट ब्रिटेन की प्रेस एसोसिएशन पीए की ओर से जारी की गई है.  

पीए फ्रीडम ऑफ इंफोरमेशन एफओआई द्वारा प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल जून में हुए आम चुनावों के बाद संसदीय नेटवर्क से जुड़े उपकरणों से 24,473 बार अश्लील वेबसाइटों को खोलने की कोशिश की गई है.

Advertisement

ये रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब खुद प्रधानमंत्री टेरीजा मे वेस्टमिनिस्टर में यौन कदाचार के आरोपों से जूझ रही हैं. उन्हें पिछले महीने अपने पुराने दोस्त और मंत्री डैमियन ग्रीन को बर्खास्त करना पड़ा क्योंकि वर्ष 2008 में वेस्टमिनिस्टर दफ्तर के उनके कंप्यूटर में अश्लील सामग्री मिलने के दावों को लेकर उन्होंने पुलिस को गुमराह किया था.  

गौरतलब है कि संसदीय इंटरनेट का इस्तेमाल सांसद, उच्च सदन के सदस्य और उनका स्टाफ करता है. अधिकारियों ने दावा किया कि अधिकतर कोशिशें जानबूझकर नहीं की गई थी और हाल के सालों में इसमें गिरावट आई है. संसदीय प्रवक्ता ने पीए को बताया कि संसद के कंप्यूटर नेटवर्क पर सभी अश्लील वेबसाइटें ब्लॉक हैं.

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब संसद में पॉर्न देखने का मामला सामने आया हो. इससे पहले भारत में भी एक विधानसभा में कुछ विधायकों की ऐसी हरकत सामने आई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement